ग्रहों की चाल के अनुसार जानिए किस फिल्ड में फलेगा-फूलेगा आपका करियर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 10:50 AM

according to the planets in which field your career will flourish

स्वामी ग्रहों के अनुसार करियर सूर्य ग्रह वाला जातक वित्त, जवाहरात, बीज विक्रेता, चमड़े की वस्तुओं का निर्माता और एंटीबायोटिक मैडीसिन के निर्माता, स्कूल व कालेज प्रबंधक, मैनेजमैंट कंसल्टैंट, फार्मासिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता जैसे क्षेत्रों में सफलता...

स्वामी ग्रहों के अनुसार करियर
सूर्य ग्रह वाला जातक वित्त, जवाहरात, बीज विक्रेता, चमड़े की वस्तुओं का निर्माता और एंटीबायोटिक मैडीसिन के निर्माता, स्कूल व कालेज प्रबंधक, मैनेजमैंट कंसल्टैंट, फार्मासिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता जैसे क्षेत्रों में सफलता पाता है। चंद्रमा चंद ग्रह वाले जातक रिसैप्शनिस्ट, लेखक, लाइब्रेरियन, गार्मैंट डिजाइनर, ड्रैस डिजाइनर, ट्यूटर, सलाहकार, सूचना अधिकारी, ट्रैवल एजैंट, करियर कौंसलर, आयात-निर्यातकर्ता, प्रकाशक, काव्य सृजक, पत्रकार इत्यादि क्षेत्रों में सफलता पाते हैं।


मंगल ग्रह वाला जातक सैन्य अधिकारी, प्रापर्टी डीलर, जासूस, सर्जन, मैडीकल शॉप, पुलिस अधिकारी, प्रोफैशनल खिलाड़ी, हैल्थ वर्कर, सिक्योरिटी सर्विस आदि कार्य करते हैं। ये अपने करियर में निर्भीक होते हैं।


बुध ग्रह वाले सी.ए., लेख विश्लेषक, क्लर्क, प्रकाशक, हॉबी क्लास टीचर, इन्वैस्टमैंट प्रबंधक, रीटेल शॉप, जनरल स्टोर, स्किन केयर, अकाऊंट्स, एग्जीक्यूटिव, बुक बाइन्डर, बैंक कर्मी, इवैंट आयोजक इत्यादि होते हैं।


बृहस्पति ग्रह वाले साहित्य संस्थाओं के अधिकारी, वैबपेज डिजाइनर, संगठन प्रबंधक, आर्किटेक्ट, व्यावसायी, संपादक, राजनीतिज्ञ, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, वकील, कालेज प्रोफैसर, न्यायाधीश, होटल प्रबंधक, प्रशासक आदि होते हैं।


शुक्र ग्रह वाले मीडिया प्लानर, सर्जन, इंटीरियर डैकोरेटर, फोटोग्राफर, ज्योतिषी,. मैरिज ब्यूरो संचालक, टी.वी. एंकर, ब्यूटीशियन, लेडीज टेलर, पर्यटन प्रबंधक आदि कार्य करते हैं।


शनि ग्रह वाले उत्पादन प्रबंधक, हार्डवेयर इंजीनियर, टैक्नीशियन, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विदेशी भाषा अनुवादक, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, प्राइवेट डिटैक्टिव, लैब टैक्नीशियन, स्टील फैक्टरी मालिक आदि कार्य करते हैं।


राहु ग्रह वाले वैंचर कैपिटलिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, शेयर ब्रोकर, राजनीतिज्ञ, होटलकर्मी, ऑटो पार्टस विक्रेता, शराब ठेकेदार, फिल्म निर्माता, नशीले पदार्थों का उत्पादक आदि कार्य करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!