2017 का पहला चन्द्र ग्रहण समाप्त, समस्याओं से निपटने के लिए अपनाएं ये उपाय

Edited By ,Updated: 11 Feb, 2017 09:45 AM

after lunar eclipse adopt these measures to deal with threats

आज 2017 का पहला चन्द्र ग्रहण लगा और उसका प्रभाव भी समाप्त हो चुका है। कहा जाता है कि चंद्रग्रहण अविवाहितों के

आज 2017 का पहला चन्द्र ग्रहण लगा और उसका प्रभाव भी समाप्त हो चुका है। कहा जाता है कि चंद्रग्रहण अविवाहितों के लिए शुभ नहीं होता। ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा श्रापित हैं, जब भी कोई अविवाहित उसके दर्शन करता है तो उसके विवाह में बाधाएं आनी आरंभ हो जाती हैं। चंद्रग्रहण कुंवारों के लिए अशुभ माना जाता है क्योंकि चंद्रमा का संबंध शीतलता व सुंदरता से होता है। ग्रहण काल में चंद्रमा उग्र हो जाता है, जिसका बुरा असर कुवांरे लड़के-लड़कियों पर पड़ता है। अतः श्रापित होने पर जो भी कुंवारा लड़का या लड़की उसे देखता है तो उसकी शादी या तो रूक जाती है या बहुत मुश्किलों से तय होती है।


जीवन के किसी भी मोड़ पर इंसान के सामने कोई ऐसी विपत्त‍ि आ खड़ी होती है, जिससे पार पाने में वह खुद को एकदम असमर्थ पाता है। ऐसी स्थ‍िति से उबरने में विवेकपूर्वक किए गए कर्म और दैवीय सहायता काम आते हैं। शास्त्रों में बहुत से ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो हर तरह के संकटों से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
 

2017 का पहला चन्द्र ग्रहण समाप्त, समस्याओं से निपटने के लिए अपनाएं ये उपाय


शास्त्रानुसार ग्रहण से पूर्व और ग्रहण के बाद आवश्यक रूप से नहाना चाहिए। 


किसी भी तरह के बुरे असर से बचने हेतु सफ़ेद शिवलिंग पर सरसों के तेल से अभिषेक करें।


पारिवारिक शांति हेतु शनि मंदिर में दूध का दान करें। 


किसी भी तरह की समस्याओं के समाधान हेतु सफ़ेद शिवलिंग पर तिल का तेल चढ़ाएं।


विवाह में कठिनाइयां आ रही हैं या रिश्तेदारों से मनमुटाव, आमदनी में गिरावट, नौकरी का बार-बार छूटना, उन्नति न होना, घर की बरकत समाप्त होना अथवा दामाद से कलह हो रही है। इसे दूर करने के लिए आप तांबे का पैसा दान करें तथा एक लोहे का सिक्का श्मशान में फैंकें। शादी के लायक कुंवारे छाया दान करें तो शीघ्र विवाह का योग बन जाएगा।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!