ये कहानी पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे, ऐसा सिर्फ एक मां ही कर सकती है

Edited By ,Updated: 10 Mar, 2017 12:30 PM

after reading this story you will also say that only one mother can do this

एक बार एक सौदागर राजा के महल में 2 बड़ी ही खूबसूरत गायों को लेकर आया। दोनों ही गऊएं दिखने में बिल्कुल एक जैसी थीं।

एक बार एक सौदागर राजा के महल में 2 बड़ी ही खूबसूरत गायों को लेकर आया। दोनों ही गऊएं दिखने में बिल्कुल एक जैसी थीं। सौदागर राजा से बोला, ‘‘महाराज, इनमें एक मां है और एक बेटी, पर मुझे यह नहीं पता कि मां कौन है और बेटी कौन है क्योंकि दोनों में लेशमात्र भी अंतर नहीं है। मुझे किसी ने कहा कि भारत देश के राजा के मंत्री की बेहद कुशाग्र बुद्धि है और यहां मुझे अवश्य मेरे प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।’’ 


मंत्री ने दोनों का बारीकी से निरीक्षण किया किन्तु वह भी यह नहीं पहचान पाया कि वास्तव में कौन मां है और कौन बेटी? दुविधा में फंसे मंत्री ने एक दिन की मोहलत मांगी। घर आने पर वह बेहद परेशान रहा। जब मंत्री की पत्नी ने उससे परेशानी का कारण पूछा तो उसने सौदागर की बात बता दी। यह सुनकर पत्नी मुस्कुराते हुए बोली, ‘‘बस इतनी-सी बात है। यह तो मैं भी बता सकती हूं। हां, इसके लिए मुझे उन दोनों गायों को देखना होगा।’’ 


यह सुनकर मंत्री गायों को ले आया। मंत्री की पत्नी ने दोनों गायों के आगे अच्छा भोजन रखा। कुछ ही देर बाद उसने मां व बेटी में अंतर बता दिया। सुबह मंत्री ने मां व बेटी की पहचान कर दी। सौदागर ने जब अंतर का कारण जानना चाहा तो मंत्री की पत्नी बोली, ‘‘मैंने बस दोनों को भरपेट भोजन करवाया। मैंने देखा कि एक गाय जल्दी-जल्दी भोजन करने के बाद दूसरी गाय के भोजन में मुंह मारने लगी और दूसरी वाली ने पहली वाली के लिए अपना भोजन छोड़ दिया। ऐसा सिर्फ एक मां ही कर सकती है।’’ 


यह सुनकर सभी दरबारी मंत्री की पत्नी के निर्णय पर वाह-वाह कर उठे और सौदागर के मुंह से स्वत: ही निकला, ‘‘धन्य है मां का प्यार।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!