लक्ष्मी पुत्रों के नाम जाप से होते हैं चमत्कार, बैंक बैलेंस में आएगा भारी उछाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Mar, 2018 12:19 PM

bank balance will come in huge bounce

व्यापार में अचानक से घाटा होने लगे, नौकरी से हाथ धोना पड़े अथवा गंभीर रोग की चपेट में आने से बैंक बैलेंस समाप्त होने लगे और पैसों की परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ रहा है तो धन की देवी लक्ष्मी की शरण में जाएं। लक्ष्मी को महालक्ष्मी भी कहा गया है। इसका...

व्यापार में अचानक से घाटा होने लगे, नौकरी से हाथ धोना पड़े अथवा गंभीर रोग की चपेट में आने से बैंक बैलेंस समाप्त होने लगे और पैसों की परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ रहा है तो धन की देवी लक्ष्मी की शरण में जाएं। लक्ष्मी को महालक्ष्मी भी कहा गया है। इसका कारण यह है कि वह आदिदेव भगवान विष्णु की पत्नी हैं। इस रूप में वह भगवान विष्णु की शक्ति भी हैं। उन्हीं की सहायता से भगवान विष्णु इस सृष्टि का पालन-पोषण करते हैं। देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने के बाद भक्त को कभी धन की कमी नहीं होती। जिस घर में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी पुत्रों के नाम जाप का पाठ होता है वहां मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है और भक्त मन चाहे धन का वरदान पा सकता है।


ऋग्वेद में देवी लक्ष्मी के 4 पुत्रों के नाम इस श्लोक के माध्यम से बताए गए हैं- आनंद: कर्दम: श्रीदश्चिकलीत इति विश्रुता| ऋषय: श्रिय: पुत्राश्व मयि श्रीर्देवी देवता||


अप्रत्याशित संपत्ति की इच्छा पूरी करने के लिए लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों का नाम स्मरण करें- ॐ देवसखाय नम:, ॐ चिक्लीताय नम:, ॐ आनंदाय नम:, ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:, ॐ अनुरागाय नम:, ॐ संवादाय नम:, ॐ विजयाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ मदाय नम:, ॐ हर्षाय नम:, ॐ बलाय नम:,
ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम:, ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम:, ॐ कुरूंटकाय नम:


इन लक्ष्मी पुत्रों के नाम जाप से जीवन में होने लगते हैं चमत्कार। आपको धन संबंधित किसी भी तरह की चिंता करने की अवश्यकता नहीं रहती। रूपए-पैसे की व्यवस्था स्वयं महालक्ष्मी करती हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!