ब्रह्मवैवर्त पुराण: इन दिनों में couple को एक-दूसरे से नजदीकियां नहीं बनानी चाहिएं

Edited By ,Updated: 29 Mar, 2017 02:49 PM

brahmavyavarta puran couple should not be close to each other in these days

हिंदू धर्म के पुराणों अनुसार सृष्टि निर्माण के लिए मैथुनी व्यवस्था से संसार का विकास हुआ है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के ब्रह्म खंडः 2

हिंदू धर्म के पुराणों अनुसार सृष्टि निर्माण के लिए मैथुनी व्यवस्था से संसार का विकास हुआ है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के ब्रह्म खंडः 27.29-38 में वर्णित है कि स्‍त्री-पुरुष का म‌िलना साल के खास 7 दिनों में अशुभ माना जाता है। इन दिनों किसी भी कपल को एक-दूसरे से नजदीकियां नहीं बनानी चाहिए फिर चाहे वो शादीशुदा हो अथवा प्रेमी युगल। इन दिनों में संबंध बनाने से पाप तो लगता ही है भविष्य में घातक परिणाम भी भोगने पड़ते हैं। आईए जानें, कौन से हैं वो खास दिन।
1 अमावस्या

2 पूर्णिमा 

3 संक्रांति 

4 चतुर्दशी और अष्टमी दिवस।

5 रविवार का दिन।

6 श्राद्ध और पितृ पक्ष के दिनों में।

7 जिस दिन स्त्री-पुरुष दोनों में से कोई भी व्रत का पालन कर रहा हो उस दिन मैथुन करना तो दूर उसके बारे में सोचना भी गलत है। इसके अतिरिक्त तिल का तेल न तो खाना चाहिए और न ही लगाना।

8 दशमी, एकादशी और द्वादशी

 

 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!