Karva Chauth: करवा चौथ पर कुछ इस तरह सजाएं बेडरूम, रोमांस के साथ लाइफ बनेगी शानदार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Nov, 2023 09:09 AM

decorate your bedroom on karwa chauth

आज करवा चौथ का त्यौहार है, हर सुहागन नई नवेली दुल्हन का अमलीजामा पहनने में व्यस्त है। इस शुभ मौके पर अपने बेडरूम को सजाएं कुछ इस तरह की रोमांस के साथ आपकी लाइफ बन जाए शानदार।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karva Chauth 2023: आज करवा चौथ का त्यौहार है, हर सुहागन नई नवेली दुल्हन का अमलीजामा पहनने में व्यस्त है। इस शुभ मौके पर अपने बेडरूम को सजाएं कुछ इस तरह की रोमांस के साथ आपकी लाइफ बन जाए शानदार। शयन कक्ष का इंटीरियर रिश्तों और मूड पर गहरा प्रभाव डालता है। बेडरूम को खूब सजा संवार कर रखें, वहां गंदगी न फैलाएं रखें। इससे माहौल खुशनुमा बना रहता है।

PunjabKesari  bedroom on karva chauth

प्रेम के प्र‍तीक सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स, लव बर्ड और मैंडरेन डक को अपने रूम में सजाएं।

सदा प्यार की डोर में बंधे रहने के लिए बेड के दाएं या बाएं तरफ नक्काशीदार दर्पण लगाएं।  

सिपियों को बेडरूम में रखने से शुभता का संचार होता है।

रंगीन खुशबूदार मोमबत्तियां जलाएं। दंपत्ति में लड़ाई-झगड़ा रहता हो तो सिरेमिक पॉट में लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं।

यादगार तस्वीरों को रखें। बेडरूम में वो चित्र लगाएं जिससे मन को खुशी मिले बजाय की युद्ध, लड़ाई, डूबते सूर्य, मृत व्यक्ति या पशुपक्षियों के चित्र। इन चित्रों से नेगेटिवटी बढ़ती हैं।

PunjabKesari  bedroom on karva chauth

पलंग इस प्रकार रखना चाहिए कि दोनों तरफ से पलंग को उपयोग में लाया जा सके पलंग कभी भी एक तरफ से दीवार से सटा हुआ नहीं होना चाहिए। पलंग के नीचे कुछ सामान रखने की जगह है तो उसमें बिस्तर या आफ सीजन के कपड़े ही रखें। पलंग को कबाड़ खाना न बनाए। पलंग के नीचे कबाड़ रखने से उस पर सोने वालों के मध्य आए दिन छोटी-छोटी बातों के लेकर विवाद पैदा होता रहता है।

अच्छी नींद व अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेड रूम को शांत रंगों से सजाएं। तकिया ज्यादा सुंदर न सजाएं। ज्यादा सुन्दर तकिए के आस-पास काफी ऊर्जा एकत्रित हो जाती है जो आपकी नींद खराब करती है।

बेडरूम के अंदर कभी भी गमले व पौधे न सजाएं, इनमें से रात को निकलने वाली कार्बन डाईआक्साइड स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। हम अधिकतर समय बेड रूम में बिताते हैं, अतः बेडरूम खुला व हवादार होना चाहिए।

श्रीराधाकृष्ण का विग्रह या चित्रपट कमरे में अवश्य लगाएं साथ में मोर पंख अवश्य रखें। 

PunjabKesari  bedroom on karva chauth

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!