Diwali: जिस घर में दीवाली पर होते हैं ये काम, वहां से लक्ष्मी कभी नहीं जाती बाहर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Nov, 2023 07:53 AM

diwali astrology

इस साल वर्ष 2023 में दीवाली का शुभ दिन 12 नवंबर को है, लगभग हर घर में लक्ष्मी पूजन की तैयारियां कुछ दिन पहले से शुरू हो जाती हैं। कुछ ऐसे काम हैं, जो दीवाली पर किए जाएं तो लक्ष्मी कभी नहीं जाती घर से बाहर।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Deepawali 2023: इस साल वर्ष 2023 में दीवाली का शुभ दिन 12 नवंबर को है, लगभग हर घर में लक्ष्मी पूजन की तैयारियां कुछ दिन पहले से शुरू हो जाती हैं। कुछ ऐसे काम हैं, जो दीवाली पर किए जाएं तो लक्ष्मी कभी नहीं जाती घर से बाहर। तो आईए जानें, दीवाली पर क्या करें, जिससे महालक्ष्मी सदा अंग-संग रहें।

PunjabKesari Diwali
घर की साफ-सफाई करें। प्रवेश द्वार पर घी और सिंदूर से ओम या स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।

सायंकाल खीलें, बताशे, अखरोट, पांच मिठाई, कोई फल पहले मंदिर में दीपक जला कर चढ़ाएं।

दीवाली वाले दिन मिट्टी या चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदें। एक नया झाड़ू लेकर किचन में रखें ।

PunjabKesari Diwali
Worship Lakshmi लक्ष्मी पूजन करें
बहियों, खातों,  पुस्तकों, पैन, स्टेशनरी, तराजू, कम्प्यूटर या वह वस्तु जिसे आप रोजगार के लिए प्रयोग करते हैं की पूजा करें।

Dehri Puja देहरी पूजन
प्रवेश द्वार पर सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं या ओम गणेशाय नम: या शुभ लाभ लिखें। दीया जलाएं।

Lekhani pujan लेखनी पूजन
पैन, स्टेशनरी, कम्प्यूटर, कैल्कुलेटर, बही-खाते आदि पर केसर युक्त चंदन से स्वास्तिक बनाएं, मौली लपेटें, सरस्वती जी का ध्यान करें। धूप-दीप करें। विद्यार्थी अपनी पुस्तकों, नोट बुक पर भी ऐसा ही करें।
 
Kuber pujan कुबेर पूजन
तिजोरी, कैश बॉक्स, लॉकर आदि पर स्वस्तिक चिन्ह बना कर कुबेर को नमस्कार करें और धन की कामना करें। तुला, मानक, कम्प्यूटर, नोट काऊंटिंग मशीन पर सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं,  शुभ-लाभ लिखें, मौली लपेटें, पूजन करें।

PunjabKesari Diwali
Deepmala दीप माला
5 या 7 या 11 दीपक प्रज्ज्वलित करें। लक्ष्मी गणेश जी की आरती करें। इन दीपकों को घर के कोने-कोने में रखें। एक मंदिर में जला आएं।

Prasad Bante प्रसाद बांटे
खीलें, गुड़ के बने खिलौने और सूखे मेवे।
श्री यंत्र अभिमंत्रण, किसी यंत्र का निर्माण व लेखनी पूजन विशेष मुहूर्त में करें।

Havan हवन करें : पूजा के पश्चात हवन एवं आरती कर सकते हैं।

Diwali special विशेष: दिवाली पर जलता हुआ दीपक भूल से भी न बुझाएं।

PunjabKesari Diwali

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!