शनिवार को इन वस्तुओं की न करें SHOPPING, वरना भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Feb, 2018 03:19 PM

do not buy these goods on saturday

पूरे सप्ताह में शनिश्चरवार को काफी अहम दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी पूजा तो श्रेष्ठ होती ही है, लेकिन साथ ही इस दिन शनिदेव की पूजा का भी उतना ही महत्व माना जाता है।

पूरे सप्ताह में शनिश्चरवार को काफी अहम दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी पूजा तो श्रेष्ठ होती ही है, लेकिन साथ ही इस दिन शनिदेव की पूजा का भी उतना ही महत्व माना जाता है। शनिवार के दिन जो व्यक्ति पूरे श्रद्धा से शनिदेव की पूजा-अर्चना करता है, वह शनिदेव की कुदृष्टि से बचा रहता है। 


लेकिन इसके विपरीत यदि व्यक्ति से भूल से भी कोई एेसा काम हो जाए जो शनिवार को करना वर्जित माना जाता है तो शनिदेव व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा देते हैं। तो आईए आपको बताएं कुछ एेसी चीजों के बारे में जिनके सेवन से नहीं बल्कि खरीदने से ही शनिदेव रुष्ट हो जाते हैंं। 

शनिवार के दिन इन वस्तुओं को खरीदने से करें परहेज 

तेल खरीदने से बचें
शनिवार के दिन तेल खरीदने से बचना चाहिए। इस दिन सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से व्यक्ति कई रोगों से ग्रस्त हो सकता है। 

PunjabKesari
 

काले तिल खरीदने से बचें
शनिवार को काले तिन खरीदने की वजह से जरूरी कार्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि काले तिल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं लेकिन काले तिल की खरीदार शनिवार के अलावा किसी अन्य दिन ही करें। 

PunjabKesari
 

नमक खरीदने से करें परहेज
निवार के दिन कभी नमक न खरीदें। इस दिन नमक खरीदने से कर्ज में बढ़ौतरी की संभावना बढ़ जाती है। 

PunjabKesari
 

काले रंग के जूते/कपड़े
शनिवार के दिन भूलकर भी काले रंग के जूते नहीं खरीदने चाहिए। इस दिन खरीदे गए काले रंग के जूते पहनने से हर किए काम में असफलता मिलने लगती है। इसके अलावा शनिवार को काले रंग के कपड़े भी न खरीदें। 

PunjabKesari
 

इलेक्‍टॉनिक सामान
शनिवार के दिन किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। शनिवार का दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के लिए अशुभ माना जाता है।


स्याही
शनिवार के दिन स्याही (पैन) नहीं खरीदनी चाहिए। शनिवार के दिन खरीदी गई स्याही से इंसान अपयश की ओर बढ़ता जाता है।

PunjabKesari
 

लोहे से बनी चीजें
शनिवार के दिन लोहे से बनी कोई भी वस्तु बिल्कुल भी न खरीदें। इस दिन लोहे से बनी वस्तुएं खरीदने से परहेज करना चाहिए।

PunjabKesari
 

कैंची
शनिवार के दिन कैंची न खरीदें। शनिवार के दिन कैंची खरीदने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।

PunjabKesari

इस के अलावा यदि शनिदेव की कृपा पानी चाहते हैं तो शनिदेव के इन मंत्रो को जाप करें। 

क्षमायाचना शनि मंत्र
आपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेहर्निशं मया। 
दासोयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।
गतं पापं गतं दुःखं गतं दारिद्र्य मेव च आगता: 
सुख संपत्ति पुण्योहम तव दर्शनात ।।


अच्छे स्वास्थ्य के लिए शनि मंत्र
ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलाहपरिहा।
कंकटी कलही चाउथ तुरंगी महिषी अजा। 
शनैनार्मनि पत्नीनामेतानि संजपन पुमान। 
दुखानि नाश्येनितम्म सौभगयमेधतेे सुखमं।।


शनि देव की आराधना
शनि देव की आराधना करने के लिए अलग मंत्र है। जब आप शनि पूजा कर रहे हैं तब आपको इस मंत्र के साथ उन्हें चंदन लेपते हुए इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। 

भो शनिदेव: चन्दनम दिव्यं गंधादय सुमनोहरम। 
विलेपन छायात्मज: चन्दनम प्रति गृह्यन्ताम।।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!