सुबह-सुबह न देखें इन चीजों को वरना, करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Nov, 2017 12:44 PM

do not see these things in the morning

शास्त्रों में कहा जाता है कि अगर हमारी सुबह शुभ कार्यों के साथ हो तो हमारा पूरा दिन अच्छा गुजरता है। लेकिन कुछ गलत दिख जाएं, तो पूरा दिन रो-रोकर बीतता है फिर यहीं लगता है कि कितनी जल्दी ये दिन बीते।

शास्त्रों में कहा जाता है कि अगर हमारी सुबह शुभ कार्यों के साथ हो तो हमारा पूरा दिन अच्छा गुजरता है। लेकिन कुछ गलत दिख जाएं, तो पूरा दिन रो-रोकर बीतता है फिर यहीं लगता है कि कितनी जल्दी ये दिन बीते। जिससे कि ये खराब स्थिति खत्म हो। अक्सर हम अपने आसपास की ढेर सारी बातों को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन इनका हम पर सीधा असर पड़ता है। वास्तुशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए जिन्हें अपनाकर आप अपनी सुबह के साथ ही पूरे दिन को बेहतर बना सकते हैं।

 

सुबह उठते ही कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए क्योंकि जब आप सोकर उठते हैं तो आपका शरीर नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में होता है इसलिए आप आलस महसूस करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि फ्रेश होने के बाद आईना देखना चाहिए।

 

ऐसी मान्यता है कि आंख खुलते ही किसी व्यक्ति का चेहरा देखने से बचना चाहिए। इसलिए कोशिश करें कि सुबह उठते ही किसी का भी चेहरा न देखे। इसके पीछे यह धारणा है कि व्यक्ति के चेहरे पर अलग-अलग तरह के भाव होते हैं जिसे देखकर आपके भाव भी बदलते हैं। लेकिन ईश्वर निर्विकार भाव आपको देखते हैं और आप भी उन्हें ऐसे ही देखते हैं जिससे मन में सकारात्मक भाव जगता है।

 

अपने दिन की शुरुआत अपने ईष्टदेव के ध्यान से करें। उनके दर्शन करें। इससे आपको सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

 

सुबह उठते ही अगर शंख या मंदिर की घंटियों की आवाज कानों में सुनाई पड़े तो यह आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

 

कोशिश करें कि सुबह-सुबह ऐसे तस्वीर लगाएं जो आप पर सकारात्मक प्रभाव डालें। जैसे कि नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि।

 

कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

कहा गया है कि हथेली के अगले हिस्से में देवी लक्ष्मी का वास होता है, मध्य में सरस्वती का और मूल भाग में भगवान विष्णु विराजते हैं। यही कारण है कि सुबह उठकर सबसे पहले दोनों हाथों की हथेली को जोड़कर देखना चाहिए, ऐसा शास्त्रों का मत है। 

 

सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे दिन अच्छा नहीं बीतता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!