क्या आपके मन में पारिवारिक समस्याओं से जूझते हुए आता है आत्महत्या का विचार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jun, 2017 11:16 AM

do you think of dealing with family problems in your mind

एक व्यक्ति पारिवारिक समस्याओं से जूझते-जूझते निराश हो गया। गहरे अवसाद में उसने एक दिन आत्महत्या का विचार किया। रात को वह

एक व्यक्ति पारिवारिक समस्याओं से जूझते-जूझते निराश हो गया। गहरे अवसाद में उसने एक दिन आत्महत्या का विचार किया। रात को वह देर से घर आया और नींद की गोलियां खाकर सो गया। शायद गोलियां कम थीं, इसलिए वह मरने की बजाय गहरी नींद में चला गया। तभी उसे अपने चारों ओर दिव्य प्रकाश दिखाई दिया और आवाज सुनाई दी, ‘‘बेटा! तुम अपना जीवन क्यों खत्म करना चाहते हो?’’ 


उसे अहसास था कि आवाज भगवान की ही है। वह परेशान था, सो तल्ख शब्दों में जवाब दिया, ‘‘मेरी जिंदगी में जीने लायक कुछ नहीं बचा है।’’ 


आवाज आई, ‘‘तुम हार क्यों मानते हो, ऐसा क्यों नहीं सोचते कि संघर्ष का नाम ही जीवन है। हर आदमी का जीवन संघर्ष से भरा है।’’ 


व्यक्ति को पोटलियों का एक अंतहीन ढेर दिखाई पड़ा और आवाज आई, ‘‘देखो, ये हैं हर आदमी की परेशानियों की पोटलियां, अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हें अपनी समस्याएं किसी दूसरे से बदलने का मौका दे सकता हूं। बस कोई 2 पोटलियां ही खोलकर तुम्हें फैसला करना होगा।’’ 


व्यक्ति बहुत खुश हुआ। वह हमेशा सोचता था कि नगर का एक अमीर व्यक्ति सबसे सुखी होगा। अत: उसने उसकी पोटली खोली। उसमें भी चिंताएं और पीड़ाएं ही थीं। यह देखकर उसकी आंखों में पानी भर आया और उसने पोटली बंद कर दी। 


दूसरी पोटली खोलने की जगह वह भगवान के पैरों में गिरकर रोने लगा। सुबह जब वह उठा तो उसका तकिया आंसुओं से भीगा हुआ था और साथ ही नैराश्य भी मिट चुका था। 


वास्तव में जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है लेकिन सुखों की चाहत के कारण हमें अपने दुख पहाड़ के समान लगते हैं। यदि हम समग्र दृष्टि से देखें तो हर व्यक्ति अपने हिस्से के सुख और दुख अनुभव करता है। यदि स्वयं का चिंतन संकुचित न करें तो हम कठिनाइयों को हंसते-हंसते झेल सकते हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!