देशी-विदेशी चीजें रखें एकसाथ, डॉलर और रुपए से भरेगा घर-संसार

Edited By ,Updated: 07 Feb, 2017 01:34 PM

dollars and rupees will come to your home

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई दोनों किसी भी भवन के आकार, अनुपात, दिशा तथा आस-पास के वातावरण में पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाए रखने की भारत

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई दोनों किसी भी भवन के आकार, अनुपात, दिशा तथा आस-पास के वातावरण में पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाए रखने की भारत व चीन की प्राचीन कला है। वास्तुशास्त्र और फेंगशुई के सिद्धांत समूचे विश्व में समान रूप से लागू होते हैं क्योंकि यह शास्त्र सूर्य की किरणों एवं पृथ्वी पर बहने वाली चुम्बकीय तरंगों पर आधारित है, जो मनुष्य द्वारा निर्धारित की गई, किसी भी देश की सीमा से प्रभावित नहीं होते हैं। वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई इन दोनों का प्रयोग एक साथ करना बहुत अधिक लाभदायक रहता है। जहां फेंगशुई का सिद्धान्त है, वहां सभी समस्याओं का समाधान है परन्तु छोटे-छोटे वास्तुदोष निवारण में ही फेंगशुई की उपयोगिता ज्यादा है। वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई इन दोनों शास्त्रों का प्रयोग एक साथ करना बहुत अधिक लाभदायक रहता है। 


देशी-विदेशी चीजें रखें एकसाथ, डॉलर और रुपए से भरेगा घर-संसार


वास्तु देवता की मूर्त अथवा चित्र घर-दुकान में रखने से सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं। 


पंचमुखी हनुमान जी का स्वरूप अथवा चित्रपट लगाने से घर में ऊपरी बाधाएं प्रवेश नहीं कर सकती।


धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का स्वरूप अथवा चित्रपट लगाने से धन-धान्य की कमी नहीं होती। 


पारिवारिक सदस्य घर के जिस स्थान पर अधिकतर समय व्यतित करते हैं। वहां चांदी-पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से इनकम बढ़ती है।


धातु से निर्मित कछुआ और मछली शुभता में बढ़ौतरी करते हैं।


आर्थिक चिंताओं से मुक्ति के लिए घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही या घड़ा रखें।


विंड चाइम खुशहाली का प्रतीक है। यह केवल डेकोरेशन के लिए ही नहीं बल्कि आपके घर और ऑफिस में सकारात्मक एनर्जी लाने वाला खूबसूरत शो पीस है। फेंगशुई में विंड चाइम को वास्तु से जोड़ कर भी देखा गया है। विंड चाइम खरीदते समय उसके मैटीरिटल और उसमें लगी रॉड की संख्या को जरूर देख लें। 


वास्तु और फेंगशुई के अनुसार शयनकक्ष में टीवी नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह पति- पत्नी के रोमांस को निगल जाता है।


फेंगशुई गैजेट ड्रैगन प्यार और सफलता का प्रतीक है। इन्हें घर में सजाने से परिवार में संतुलन और संगठन का समावेश होता है।


घर में प्रेम प्यार का माहौल बनाए रखने के लिए लिविंग रूम में घर के सदस्यों के कुछ सुखद लम्हों की तस्वीरें अवश्य लगाएं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!