सफलता के लिए ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं तो अवश्य पढ़ें यह कहानी

Edited By ,Updated: 18 Jan, 2017 01:25 PM

how to get success

सुन्दरबन इलाके में रहने वाले ग्रामीणों पर हर समय जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था। खासतौर पर जो

सुन्दरबन इलाके में रहने वाले ग्रामीणों पर हर समय जंगली जानवरों का खतरा बना रहता था। खासतौर पर जो युवक घने जंगलों में लकडिय़ां चुनने जाते थे, उन पर कभी भी बाघ हमला कर सकते थे। यही वजह थी कि वे सब पेड़ों पर तेजी से चढऩे-उतरने का प्रशिक्षण लिया करते थे। प्रशिक्षण, गांव के ही एक बुजुर्ग दिया करते थे जो अपने समय में इस कला के महारथी माने जाते थे। आदरपूर्वक सब उन्हें बाबा-बाबा कहकर पुकारा करते थे।


बाबा कुछ महीनों से युवाओं के एक समूह को पेड़ों पर तेजी से चढऩे-उतरने की बारीकियां सिखा रहे थे और आज उनके प्रशिक्षण का आखिरी दिन था।
बाबा बोले, ‘‘आज आपके प्रशिक्षण का आखिरी दिन है। मैं चाहता हूं कि आप सब एक-एक बार एक चिकने और लंबे पेड़ पर तेजी से चढ़-उतर कर दिखाएं।’’


सभी युवक अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार हो गए। पहले युवक ने तेजी से पेड़ पर चढऩा शुरू किया और देखते-देखते पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर पहुंच गया। फिर उसने उतरना शुरू किया और जब वह लगभग आधा उतर आया तो बाबा बोले, ‘‘सावधान, जरा संभल कर। आराम से उतरो, कोई जल्दबाजी नहीं।’’

युवक सावधानीपूर्वक नीचे उतर आया। इसी तरह बाकी के युवक भी पेड़ पर चढ़े व उतरे और हर बार बाबा ने आधा उतर जाने के बाद ही उन्हें सावधान रहने को कहा।

यह बात युवकों को कुछ अजीब लगी और उन्हीं में से एक ने पूछा, ‘‘बाबा, हमें, आपकी एक बात समझ में नहीं आई, पेड़ का सबसे कठिन हिस्सा तो एकदम ऊपर वाला था। जहां पर चढऩा और उतरना दोनों ही बहुत कठिन था आपने तब हमें सावधान होने के लिए नहीं कहा, पर जब हम पेड़ का आधा हिस्सा उतर आए और बाकी हिस्सा उतरना बिल्कुल आसान था तभी आपने हमें सावधान होने के निर्देश क्यों दिए?’’


बाबा गंभीर होते हुए बोले, ‘‘बेटा! यह तो हम सब जानते हैं कि ऊपर का हिस्सा सबसे कठिन होता है इसलिए वहां पर हम सब खुद ही सतर्क हो जाते हैं और पूरी सावधानी बरतते हैं लेकिन जब हम अपने लक्ष्य के समीप पहुंचने लगते हैं तो वह हमें बहुत ही सरल लगने लगता है। हम जोश में होते हैं और अति आत्मविश्वास से भर जाते हैं और इसी समय सबसे अधिक गलती होने की संभावना होती है। यही कारण है कि मैंने तुम लोगों को आधा पेड़ उतर आने के बाद सावधान किया ताकि तुम अपनी मंजिल के निकट आकर कोई गलती न कर बैठो।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!