पुराने किले में पांडवों की राजधानी खोजने में जुटा ए.एस.आई.

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Dec, 2017 10:11 AM

in the old fort the asi gathered to find the capital of pandavas

दिल्ली के पुराने किले से महाभारत के संबंध के बारे में अकसर जिक्र किया जाता है, लेकिन अब इसकी पुष्टि की कोशिशों में पुरातत्व विभाग तेजी से जुट गया है। विभाग यह जानने की कोशिश कर रहा है कि महाकाव्य

नई दिल्ली : दिल्ली के पुराने किले से महाभारत के संबंध के बारे में अकसर जिक्र किया जाता है, लेकिन अब इसकी पुष्टि की कोशिशों में पुरातत्व विभाग तेजी से जुट गया है। विभाग यह जानने की कोशिश कर रहा है कि महाकाव्य महाभारत में पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ से पुराने किले के संबंध का जो जिक्र किया गया है, उसकी सच्चाई क्या है। 


इसी सच्चाई पर मोहर लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ए.एस.आई.) ने किले में शेर मंडल के पास खुदाई शुरू कर दी है, जहां कुछ ऐसा मिलने की गुंजाइश है, जिससे महाभारत के युग में आबादी होने के संकेत मिल सकें। बीते 40 वर्षों में किले में 3 बार खुदाई की जा चुकी है, जिसमें कई पुरानी चीजें मिली हैं। इनमें टैराकोटा मोती, गहने, कई मौर्यकालीन खिलौने और बर्तन मिले हैं। इतने वर्षों में यहां से गुप्तकाल और कुषाण काल की भी कई चीजें बरामद हुईं, यहां मुगलकालीन और सल्तनत काल की भी कई चीजें मिलीं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!