जानें, कब आएंगे अप्रैल महीने के व्रत-त्यौहार आदि

Edited By ,Updated: 01 Apr, 2017 12:32 PM

learn when will the fast and festivals of april

1 अप्रैल : शनिवार : श्री पंचमी, श्री लक्ष्मी पंचमी, नागपंचमी, हयग्रीव व्रत, श्री गुरु हरगोबिंद जी ज्योति ज्योत समाए दिवस

1 अप्रैल : शनिवार : श्री पंचमी, श्री लक्ष्मी पंचमी, नागपंचमी, हयग्रीव व्रत, श्री गुरु हरगोबिंद जी ज्योति ज्योत समाए दिवस (प्राचीन परम्परा  अनुसार) अप्रैल फूल डे (मूर्ख दिवस)


2. रविवार : स्कंद षष्ठी, मेला माईसरखाना (भटिंडा, पंजाब)


3. सोमवार : ओली तप प्रारंभ (जैन पर्व), मेला लाहौल (मंडी, हिमाचल)


4. मंगलवार : श्री दुर्गा अष्टमी व्रत, महा अष्टमी, कंजक पूजन एवं अशोक अष्टमी प्रात: 11 बजकर 21 मिनट तक है इसके बाद  श्री राम नवमी, श्री दुर्गा नवमी, महानवमी, श्री राम जन्म महोत्सव (श्री राम अवतार जयंती), श्री राम जन्मभूमि परिक्रमा-दर्शन (अयोध्या जी), साईं बाबा जी का उत्सव (शिरडी, महाराष्ट्र), मेला बाहू फोर्ट-जम्मू, मेला माता श्री कांगड़ा देवी जी, श्री अन्नपूर्णा पूजन श्री राम नवमीं व्रत


5. बुधवार : चैत्र (वसंत) नवरात्रे समाप्त, नवमीं तिथि प्रात: 10 बजकर 4 मिनट तक, श्री दुर्गा नवमीं, मेला माता श्री मनसा देवी जी, दशमहाविद्या श्री महातारा (तारा) जयंती, मेला रामबन (जम्मू-कश्मीर), आचार्य श्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस (जैन पर्व)


6. वीरवार : नवरात्र-पारणा प्रात: 9 बजकर 16 मिनट तक


7. शुक्रवार : कामदा एकादशी व्रत, श्री लक्ष्मी नारायण (श्री हरि) दोल-उत्सव, फूलडोल ग्यारस, बांके बिहारी जी का फूल बंगला बनना प्रारंभ (वृंदावन), मेला रोहरू-महासु (हिमाचल)


8. शनिवार : शनि प्रदोष व्रत, श्री अनंग त्रयोदशी व्रत, श्री विष्णु दमन-उत्सव, श्री मीनाक्षी कल्याणम


9. रविवार : श्री महावीर जी की जयंती (जैन), मेला श्री कांसा देवी जी (मोहाली-चंडीगढ़), पाम संडे (ईसाई पर्व)


10. सोमवार : श्री सत्य नाराणय व्रत, श्री शिवदमन उत्सव, देवी मेला हथीहरा (कुरुक्षेत्र, हरियाणा)


11. मंगलवार : स्नान दान आदि की चैत्री पूर्णिमा, रामभगत श्री हनुमान जी की जयंती (दक्षिण भारत), सिंद्धाचल यात्रा (महाराष्ट्र), ओली समाप्त (जैन), वैशाख स्नान प्रारंभ, मेला बाला सुंदरी (सिरमौर)


12. बुधवार : वैशाख कृष्ण पक्ष प्रारंभ ( इस मास पर्यन्त चंदन एवं तुलसी दल से श्री हरि जी की पूजा करनी चाहिए, श्री एकलिंग जी उत्सव (राजस्थान), मेला श्री मार्कंडा जी (बिलासपुर)


13. वीरवार : मध्यरात्रि 2 बजकर 5 मिनट पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की मेष संक्रांति एवं वैशाख महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन प्रात: 8 बजकर 29 मिनट तक, मेला वैशाखी (पंजाब) एवं जलियांवाला बाग स्मरण दिवस (अमृतसर, पंजाब), मेला विशु प्रारंभ (केरल पर्व), मेला रामधन दास (फाजिल्का), मेला रिवाल्सर (मंडी, हिमाचल)


14. शुक्रवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात्रि 9 बजकर 49 मिनट पर उदय होगा, बाबा साहिब डाक्टर भीमराव अम्बेदकर जी की जयंती, गुडफ्राई-डे (ईसाई पर्व), मेला कालेश्वर महादेव (देहरा)


15. शनिवार : माता श्री अनुसुय्या जी की जयंती, मेला राजगढ़ (सिरमौर, हिमाचल), हिमाचल दिवस 


16. रविवार : मेला कशाघा हुरला नहयाणी सह (कुल्लू), ईस्टर संडे, सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश (जन्म) उत्सव (प्राचीन परम्परा अनुसार)


18. मंगलवार : श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का प्रकाश (जन्म दिवस) (प्राचीन परम्परा अनुसार)


19. बुधवार : सूर्य ‘सायण’ वृष राशि में प्रवेश करेगा, मासिक काल अष्टमी व्रत, ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ


21. शुक्रवार : दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पंचक प्रारंभ, राष्ट्रीय महीना वैशाख प्रारंभ


22. शनिवार : वरुथिनी एकादशी व्रत स्मार्त (गृहस्थियों) का, स्वामी श्री वल्लभ आचार्य जी की जयंती


23. रविवार : वरुथिनी एकादशी व्रत वैष्णवों (सन्यासियों) के लिए
 

24. सोमवार : सोम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय (पिहोवा, हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि


25. मंगलवार : रात्रि 9 बजकर 55 मिनट पर पंचक समाप्त, शब-ए-मिराज (मुस्लिम पर्व)


26. बुधवार : स्नान दान आदि की वैशाख की अमावस, मेला पिंजौर


27. वीरवार : वैशाख शुक्ल पक्ष प्रारंभ, चंद्र दर्शन


28. शुक्रवार : भगवान श्री परशुराम जी की जयंती, प्रात: 10 बजकर 29 मिनट के बाद अक्षय तृतीया का पर्व, दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र होने से अक्षय तृतीया में किए गए जप-तप-दान-समुद्र एवं तीर्थ स्नान-देव-पितृ तर्पण आदि सभी सत्कर्मों का फल अक्षय, अर्थात अनन्तगुना होता है, अक्षय तृतीया तिथि बहुत ही पवित्र-सौभाग्यप्रदायक एवं महासुख तिथि मानी जाती है एवं यह स्वयं सिद्ध मुर्हूत की तिथि भी है, साहु जी महाराज छत्रपति श्री शिवाजी मराठा जी का जयंती महोत्सव, श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री केदारनाथ जी (उत्तराखंड) की यात्रा प्रारंभ एवं पट खुलने का शुभ आरंभ महोत्सव, दशमहाविद्या श्री मातंङ्गी जयंती, मेला पीपल जातर)कुल्लू) वर्षी तप समाप्त (जैन पर्व), मुसलमानी महीना शब्बान शुरू


29. शनिवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मेला माहूनाग (करसोग)


30. अप्रैल : रविवार : आद्य जगद्गुरु श्री शंकर आचार्य जी की जयंती।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!