बैंड-बाजों के साथ रवाना हुई महंत भक्ति दास महाराज की शव यात्रा सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jan, 2018 10:22 AM

mahant bhakti das maharaj

जालंधर, (गुलशन): श्री राम मंदिर एवं मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पुरानी दाना मंडी (मंडी फैंटनगंज) के गद्दीनशीन महंत भक्ति दास महाराज, जिनका कल निधन हो गया था, की पार्थिव देह किशनपुरा स्थित श्मशानघाट में पंचतत्व में विलीन हो गई।

जालंधर, (गुलशन): श्री राम मंदिर एवं मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पुरानी दाना मंडी (मंडी फैंटनगंज) के गद्दीनशीन महंत भक्ति दास महाराज, जिनका कल निधन हो गया था, की पार्थिव देह किशनपुरा स्थित श्मशानघाट में पंचतत्व में विलीन हो गई। उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके शिष्य महंत बंसी दास ने दी। इससे पहले उनकी शवयात्रा स्थानीय मंडी फैंटनगंज स्थित मंदिर से दोपहर 2 बजे किशनपुरा स्थित श्मशानघाट के लिए रवाना हुई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थानों से जुड़े लोगों के अलावा मंदिर व उनसे जुड़े सैंकड़ों श्रद्धालु भी शामिल हुए। पार्थिव देह को फूलों से सजी एक गाड़ी में श्मशानघाट तक ले जाया गया, जिसके आगे बैंड-बाजे चल रहे थे। शवयात्रा में दर्जनों गाडियों का काफिला भी शामिल था। पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया का महंत भक्ति दास जी से काफी स्नेह था और वह शव वाहन में ही खड़े होकर श्मशानघाट तक गए। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से विधायक राजिंद्र बेरी, बावा हैनरी, पूर्व विधायक के.डी. भंडारी, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, मंडी फैंटनगंज के प्रधान पविंद्र बहल, पूर्व पार्षद अर्जुन सिंह पप्पी, पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस, अनिल शर्मा काला, अजय जगोता, रिंकू पुरी, सुभाष पुरी, रिंकू अग्रवाल, गगन अरोड़ा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। वहीं दूसरी तरफ महंत भक्ति दास जी के निधन पर मंडी फैंटनगंज आज बाद दोपहर तक बंद रही।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!