Makar Sankranti: आज सूर्य आ रहे हैं शनि के घर, Good Luck के लिए करें ये उपाय

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jan, 2024 10:18 AM

makar sankranti

आज मकर संक्रांति का पर्व है। यह दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हर साल इस दिन सूर्य देव का अपने पुत्र शनि के घर में आना होता है। सूर्य के बेहतर प्रभाव के लिए मकर संक्रांति पर्व पर सूर्य आराधना और शनि उपासना का अत्यधिक महत्व बताया गया है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Makar Sankranti remedies: आज मकर संक्रांति का पर्व है। यह दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हर साल इस दिन सूर्य देव का अपने पुत्र शनि के घर में आना होता है। सूर्य के बेहतर प्रभाव के लिए मकर संक्रांति पर्व पर सूर्य आराधना और शनि उपासना का अत्यधिक महत्व बताया गया है। इस विशेष पर्व पर विशिष्ट पूजन और उपाय करने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। जीवन में आने वाली किसी भी खतरनाक स्थिति से बचने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय-

Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर इन चीजों को जल में मिलाकर सूर्य को दें अर्घ्य, खुल जाएगा सोया हुआ भाग्य

Makar Sankranti: आज सूर्य आ रहे हैं शनि के घर, Good Luck के लिए करें ये उपाय

Makar Sankranti festival story: मकर संक्रांति से जुड़े हैं ये त्यौहार, पढ़ें कथाएं

आज का राशिफल 15 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा   

Tarot Card Rashifal (15th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का पंचांग- 15 जनवरी, 2024

लव राशिफल 15 जनवरी- मिलो ना तुम तो हम घबराए मिलो तो आंख चुराए हमें क्या हो गया है

Weekly numerology (15th-21st January): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

PunjabKesari makar sankranti
मेष:  भगवान सूर्य नारायण और सूर्य यन्त्र का पूजन करें।

वृषभ: धैर्य से काम लें। उग्र न हों। राजनीति, पी.आर, समाज सेवा एवं मास मीडिया से जुड़े जातक फूंक-फूंक कर कदम रखें।

मिथुन : अपने चारों ओर पैनी दृष्टि रखें। जीवन में आने वाली मुसीबतों से निजात पाने के लिए शिव यंत्र की पूजा करें।

कर्क : किसी रोग की चपेट में आने पर मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ आगे बढ़ें। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ज्योतिषीय सलाह के साथ आगे बढ़ें।

सिंह : स्फटिक शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पण करें।

कन्या : किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास न करें।

तुला : स्वभाव में विनम्रता लाएं।

वृश्चिक : शनि से संबंधित चीजों का दान करें। शनि साढ़सती यंत्र की पूजा करने से लाभ होगा।

धनु : शनि देव को खुश करने के लिए साढ़सती यंत्र की पूजा करें।

मकर : आलस्य का त्याग करें।

कुंभ : हनुमान चालीसा अथवा हनुमान यंत्र का पूजन करें।

मीन : गाय को चारा खिलाएं।

PunjabKesari makar sankranti
सूर्य नारायण और शनि देव का आशीर्वाद एकसाथ प्राप्त करने के लिए सभी 12 राशियों के व्यक्ति ये उपाय कर सकते हैं-
उड़द दाल की खिचड़ी दान करें और स्वयं भी खाएं।

सरसों के तेल में मीठी पूड़िया तलकर काले कुत्ते को खिलाएं।

काले तिल का दान करें।

तिल से बनी चीजें दान करें और सभी पारिवारिक सदस्य मिलकर खाएं।

काले रंग के कपड़ों का दान करें।

जरूरतमंद को काले कंबल का दान करें।

PunjabKesari makar sankranti

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!