Mirror भी लाता है बैड लक, जानिए कुछ टिप्स जो बढ़ाएंगे आपका गुड लक

Edited By ,Updated: 12 Nov, 2016 03:03 PM

mirror

घर में आईना रखने के लिए भी सही दिशा का चुनाव करना चाहिए । वास्तु के अनुसार घर में आईने को सही दिशा में न लगवाया जाएं तो

घर में आईना रखने के लिए भी सही दिशा का चुनाव करना चाहिए । वास्तु के अनुसार घर में आईने को सही दिशा में न लगवाया जाएं तो ये नुक्सानदायक भी साबित हो सकता है । आईना घर में सही स्थान पर ही लगाना चाहिए नहीं तो घर के सदस्यों को कई शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है । घर में आईना लगाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल गुज लक रहेगा आपके साथ।


 * तिजोरी या गल्ले के नीचे और ऊपर की तरफ मिरर लगाने से इनकम बढ़ती है।


 * घर और दुकान के दाएं बाएं खूबसूरत पौधे सजाएं।


 * सीढ़ियों का सीधा चढ़ाव अशुभ होता है, थोड़ा शेप देकर इसका निर्माण करवाना चाहिए। यदि आपके घर अथवा दुकान में सीधी सीढ़ियां जाती हैं तो 6 रोड वाला विंड चाईम लगाकर उसकी नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है।


* घर में किसी भी शयन कक्ष में दीवार के चारों चरफ आईने नहीं लगाने चाहिए इससे घर के सदस्यों में समस्याएं बढ़ सकती हैं ।

 

 * शयन कक्ष में आईना इस प्रकार लगाएं ताकि उस आईने में आपका बैड नजर न आए। 

 

 *  घर की दीवारों पर आईना न तो ज्यादा ऊंचा लगवाएं और न ही ज्यादा नीचे एेसे करने से घर के सदस्यों को शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है ।

 

 * आईना एेसी जगह लगाएं जिसमें घर का प्रवेश द्वार दिखाई न दें ।

 

 * घर में आईना उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से आय में वृद्धि के साथ-साथ सभी संकट भी समाप्त होने शुरु हो जाते है ।

 

 *  अगर आप अपने भाग्य में बृहत्तरकरण लाना चाहते है तो आईने को इस तरह लगाएं कि उसमें किसी शुभ वस्तु की छाया नजर आ रही हो।


 *  टूटे हुए आईने को घर में न रखें इसे अशुभ माना जाता है।


 *  आईना बाथरूम के बीच वाली दीवार पर लगा सकते है । आईने की सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!