7 बृहस्पतिवार करेंगे ये काम, नष्ट हो जाएगा धन

Edited By ,Updated: 08 Feb, 2017 12:53 PM

on thursday dont do this work

मानव जीवन पर ग्रहों का वर्चस्व उसी समय आरंभ हो जाता है, जब वो मां की कोख से पैदा होता है। कहते हैं देव गुरू बृहस्पति सभी ग्रहों में से अत्यधिक प्रभावी हैं। खासतौर पर महिलाओं के

मानव जीवन पर ग्रहों का वर्चस्व उसी समय आरंभ हो जाता है, जब वो मां की कोख से पैदा होता है। कहते हैं देव गुरू बृहस्पति सभी ग्रहों में से अत्यधिक प्रभावी हैं। खासतौर पर महिलाओं के लिए इनकी शुभता अत्यंत अवश्यक है क्योंकि महिलाओं के द्वारा ही घर का संचालन होता है। यदि वो घर को सही ढंग से चलाएंगी तभी घर में सुख संपत्ति आएगी। बृहस्पतिवार की कथा में भी ये बात स्पष्ट रूप से बताई गई है। प्राचीन समय की बात है। किसी राज्य में एक बड़ा प्रतापी तथा दानी राजा राज्य करता था। वह प्रत्येक गुरूवार को व्रत रखता एवं भूखे और गरीबों को दान देकर पुण्य प्राप्त करता था परन्तु यह बात उसकी रानी को अच्छी नहीं लगती थी। वह न तो व्रत करती और न ही किसी को एक भी पैसा दान में देती और राजा को भी ऐसा करने से मना करती।


एक दिन राजा शिकार खेलने के लिए वन में गया। घर पर रानी और दासी थे। तो उस समय गुरु वृहस्पतिदेव साधु का रूप धारण कर राजा के दरवाजे पर भिक्षा मांगने के लिए आए। साधु ने जब रानी से भिक्षा मांगी तो वह कहने लगी, हे साधु महाराज मैं इस दान और पुण्य से तंग आ गई हूं। आप कोई ऐसा उपाय बताएं, जिससे कि सारा धन नष्ट हो जाए और मैं आराम से रह सकूं।


बृहस्पतिदेव ने कहा, हे देवी तुम बड़ी विचित्र हो, संतान और धन से कोई दुखी होता है भला। अगर अधिक धन है तो इसे शुभ कार्यों में लगाओ, कुवांरी कन्याओं का विवाह करवाओ, विद्यालयों और बाग़-बगीचों का निर्माण करवाओ, जिससे तुम्हारे दोनों लोक सुधर जाएंगे। साधु की इन बातों से रानी को ख़ुशी नहीं हुई।


रानी ने कहा, मुझे ऐसे धन की आवश्यकता नहीं है, जिसे मैं दान दूं और जिसे संभालने में मेरा सारा समय नष्ट हो जाए। तब साधु ने कहा, यदि तुम्हारी ऐसी इच्छा है तो मैं जैसा तुम्हें बताता हूं तुम वैसा वैसा ही करती रहना। बृहस्पतिवार के दिन तुम घर को गोबर से लीपना, अपने केशों को पीली मिटटी से धोना, केशों को धोते समय स्नान करना, राजा से हजामत बनाने को कहना, भोजन में मांस मदिरा खाना, कपड़े धोबी को धुलने के लिए देना। इस प्रकार सात बृहस्पतिवार करने से तुम्हारा समस्त धन नष्ट हो जाएगा। इतना कहकर साधु रुपी बृहस्पति देव जी अंतर्ध्यान हो गए।


साधु के कहे अनुसार रानी कार्य करने लगी। तीन बृहस्पतिवार ही बीते थे कि उसकी समस्त धन-संपत्ति नष्ट हो गई। भोजन के लिए राजा का परिवार तरसने लगा। तब एक दिन राजा रानी से बोला, हे रानी, तुम यहीं रहो, मैं दूसरे देश को जाता हूं, क्योंकि यहां पर सभी लोग मुझे जानते हैं इसलिए मैं कोई छोटा कार्य नहीं कर सकता। ऐसा कहकर राजा परदेश चला गया। वहां वह जंगल से लकड़ी काटकर लाता और शहर में बेचता। इस तरह वह अपना जीवन व्यतीत करने लगा।


इधर, राजा के परदेस जाते ही रानी और दासी दुखी रहने लगीं। एक बार जब रानी और दासी को सात दिन तक बिना भोजन के रहना पड़ा, तो रानी ने अपनी दासी से कहा- हे दासी, पास ही के नगर में मेरी बहन रहती है। वह बड़ी धनवान है। तू उसके पास जा और कुछ ले आ ताकि थोड़ा-बहुत गुजर-बसर हो जाए। दासी रानी की बहन के पास गई। उस दिन बृहस्पतिवार था और रानी की बहन उस समय बृहस्पतिवार व्रत की कथा सुन रही थी।


दासी ने रानी की बहन को अपनी रानी का सन्देश दिया, लेकिन रानी की बड़ी बहन ने कोई उत्तर नहीं दिया। जब दासी को रानी की बहन से कोई उत्तर नहीं मिला तो वह बहुत दुखी हुई और उसे क्रोध भी आया। दासी ने वापस आकर रानी को सारी बात बता दी। सुनकर रानी ने अपने भाग्य को कोसा।


उधर, रानी की बहन ने सोचा कि मेरी बहन की दासी आई थी, परन्तु मैं उससे नहीं बोली, इससे वह बहुत दुखी हुई होगी। बृहस्पतिवार व्रत की कथा सुनकर और पूजन समाप्त कर वह अपनी बहन के घर आई और कहने लगी, हे बहन मैं बृहस्पतिवार का व्रत कर रही थी बृहस्पतिवार व्रत की कथा सुन रही थी। तुम्हारी दासी मेरे घर आई परन्तु जब तक कथा होती है, तब तक न तो उठते हैं और न ही बोलते हैं इसलिए मैं नहीं बोली। कहो दासी क्यों गई थी।


रानी बोली, बहन तुमसे क्या छिपाऊं, हमारे घर में खाने को कुछ नहीं है। ऐसा कहते-कहते रानी की आंखे भर आई। उसने दासी समेत पिछले सात दिनों से भूखे रहने तक की बात अपनी बहन को विस्तारपूर्वक सुना दी। रानी की बहन बोली, देखो बहन भगवान बृहस्पतिदेव सबकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। देखो, शायद तुम्हारे घर में अनाज रखा हो। पहले तो रानी को विश्वास नहीं हुआ पर बहन के आग्रह करने पर उसने अपनी दासी को अन्दर भेजा तो उसे सचमुच अनाज से भरा एक घड़ा मिल गया। यह देखकर दासी को बड़ी हैरानी हुई।


दासी रानी से कहने लगी, हे रानी, जब हमको भोजन नहीं मिलता तो हम व्रत ही तो करते हैं इसलिए क्यों न इनसे व्रत और कथा की विधि पूछ ली जाए, ताकि हम भी व्रत कर सके। तब रानी ने अपनी बहन से बृहस्पतिवार व्रत के बारे में पूछा। उसकी बहन ने बताया बृहस्पतिवार के व्रत में चने की दाल और मुनक्के से विष्णु भगवान का केले की जड़ में पूजन करें, दीपक जलाएं, व्रत कथा सुनें और पीला भोजन ही करें। इससे बृहस्पतिदेव प्रसन्न होते हैं। व्रत और पूजन विधि बतलाकर रानी की बहन अपने घर को लौट गई।


सातवें रोज जब गुरूवार आया तो रानी और दासी ने निश्चयनुसार व्रत रखा। घुड़साल में जाकर चना और गुड़ बीन लाई और फिर उसकी दाल से केले की जड़ तथा विष्णु भगवान का पूजन किया। अब पीला भोजन कहां से आए इस बात को लेकर दोनों बहुत दुखी थीं। उन्होंने व्रत रखा था इसलिए गुरुदेव उन पर प्रसन्न थे इसलिए वे एक साधारण व्यक्ति का रूप धारण कर दो थालों में सुन्दर पीला भोजन दासी को दे गए। भोजन पाकर दासी प्रसन्न हुई और फिर रानी के साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया । उसके बाद वे सभी गुरूवार को व्रत और पूजन करने लगी।


बृहस्पति भगवान की कृपा से उनके पास फिर से धन-संपत्ति हो गई परन्तु रानी फिर से पहले की तरह आलस्य करने लगी। तब दासी बोली, देखो रानी तुम पहले भी इस प्रकार आलस्य करती थी। तुम्हें धन रखने में कष्ट होता था। इस कारण सभी धन नष्ट हो गया और अब जब भगवान गुरुदेव की कृपा से धन मिला है तो तुम्हें फिर से आलस्य होता है। बड़ी मुसीबतों के बाद हमने यह धन पाया है इसलिए हमें दान-पुण्य करना चाहिए, भूखे मनुष्यों को भोजन कराना चाहिए और धन को शुभ कार्यों में खर्च करना चाहिए। जिससे तुम्हारे कुल का यश बढ़ेगा, स्वर्ग की प्राप्ति होगी और पित्तर प्रसन्न होगें। दासी की बात मानकर रानी अपना धन शुभ कार्यों में खर्च करने लगी, जिससे पूरे नगर में उसका यश फैलने लगा।

 

गुरुवार को बृहस्पति भगवान का व्रत रखने से घर में हमेशा सुख-संपत्ति की बहार रहती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!