कल पर्स में रखें ये चीज, मुश्किलों का होगा नाश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Dec, 2017 01:11 PM

on tuesday put this thing in your purse

कल मंगलवार दि॰ 12.12.17 पर पौष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि व हस्त नक्षत्र होने के निमित बन रहे सौभाग्य योग में प्रथम रुद्रावतार वीरभद्र का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। शिव महापुराण, देवसंहिता व स्कंद पुराण में वर्णित शिव-पार्वती संवाद के अनुसार कालांतर...

कल मंगलवार दि॰ 12.12.17 पर पौष मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि व हस्त नक्षत्र होने के निमित बन रहे सौभाग्य योग में प्रथम रुद्रावतार वीरभद्र का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। शिव महापुराण, देवसंहिता व स्कंद पुराण में वर्णित शिव-पार्वती संवाद के अनुसार कालांतर में ब्रह्मदेव के पुत्र दक्षप्रजापति अपनी पुत्री सती व महादेव के विवाह से दुखी थे। दक्ष ने हरिद्वार के कनखल में महायज्ञ के आयोजन पर अपने दामाद महादेव को आमंत्रित नहीं किया। यज्ञ की बात ज्ञात होने पर सती बिना महादेव के ही वहां चली गई। अपने पिता के घर जब उन्होंने महादेव व स्वयं का अपमान अनुभव किया तो उन्हें क्रोधवश यज्ञवेदी में कूदकर अपनी देह त्याग दी। शास्त्र श्रीमद् भागवत के अनुसार सती के प्राण त्यागने से दु:खी महादेव ने उग्र रूप धारण कर क्रोध में अपने होंठ चबाते हुए बिजली व आग की लपट के समान दीप्त हो रही अपनी एक जटा उखाड़ कर पृथ्वी पर पटक दी। जिससे महाभयंकर वीरभद्र प्रकट हुए। महादेव की आज्ञा पर वीरभद्र ने महायज्ञ का विध्वंस कर व दक्ष को परास्त कर उसका मस्तक काटकर मृत्युदंड दिया। वीरभद्र के विशेष पूजन व उपाय से शत्रुओं का नाश होता है, मुश्किलें समाप्त होती हैं व मान-सम्मान प्राप्त होता है?


पूजन विधि: वीरभद्र या महादेव के चित्र का विधिवत दशोपचार पूजन करें। चमेली के तेल का दीपक करें, गुग्गल से धूप करें, लाल फूल चढ़ाएं। लाल चंदन चढ़ाएं, गुड का भोग लगाएं तथा लाल चंदन की माला से इस विशेष मंत्र से का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग प्रसाद स्वरूप वितरित करें।


पूजन मुहूर्त: प्रातः 08:25 से प्रातः 09:25 तक। 
पूजन मंत्र: ॐ ह्रौं हूं वं वीरभद्राय नमः॥


उपाय
मान-सम्मान की प्राप्ति हेतु वीरभद्र पर सिंदूर चढ़ाएं।


मुश्किलों से बचने हेतु शिवलिंग पर चढ़े मसूर पर्स में रखें।


शत्रुता समाप्त करने हेतु लाल धागे में पिरोए 6 नीबू वीरभद्र पर चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!