ग्रहों का प्रभाव नहीं करेगा परेशान, करते रहें ये छोटे-छोटे काम

Edited By ,Updated: 16 Feb, 2017 12:22 PM

planets will not bother let these little things

प्रत्येक प्राणी पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है ‘यथा पिंडे तथा ब्राह्मणे’ के अनुसार अरिष्टदायक स्थिति को शुभ

प्रत्येक प्राणी पर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है ‘यथा पिंडे तथा ब्राह्मणे’ के अनुसार अरिष्टदायक स्थिति को शुभ मंगलमय बनाने के लिए कुछ सरल उपाय करें तो निश्चित ही हमें शुभदायक परिणाम मिलेंगे तथा जीवन में नए कार्य के प्रति बनाई गई योजनाओं में लाभ भी प्राप्त होगा। पुण्य कार्य सुफलम् दायकम हम करें। उपाय सरल एवं सर्वजन हेतु करने योग्य कुछ इस प्रकार हैं : 


यथा शक्ति कुछ न कुछ गरीबों को दान देना चाहिए। न प्रत्येक प्राणी पर दया भाव के साथ तन-मन-धन से सहयोग यथा योग्य करना चाहिए। सेवा कर यश प्राप्ति की भावना 
न रखें। 


अमक्ष्य वस्तुओं को कभी ग्रहण नहीं करना चाहिए।


यदि आपके शहर, गांव के पास तालाब, नदी या सागर हो तो उसमें कछुए और मछलियों को कुछ आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिएं।


किसी भी नए कार्य के लिए प्रस्थान से पूर्व मंगलीक (गुड़) का सेवन जरूर करें।


सदैव ईश्वर की महान शक्ति पर पूर्ण विश्वास करते हुए जीवन जीना चाहिए तथा अधर्म (हिंसा) से डरते हुए यानी बचते हुए धर्म (अहिंसा) की भावना से मानव मात्र का कल्याण हो, ऐसा चिंतन होना चाहिए।


प्रत्येक प्राणी के प्रति यथा शक्ति, दया, स्नेह और सेवा की भावना रखें।


नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुत्ते को दें तो घर में रिद्धि-सिद्धि का आगमन एवं भाग्योदय होगा।


प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष पर जल, कच्चा दूध थोड़ा चढ़ा कर सात परिक्रमा करके सूर्य, शंकर पीपल इन तीनों की सविधि पूजा करें। चढ़े जल को नेत्रों में लगाएं और ‘पितृ देवाय नम:’ भी 4 बार बोलें तो राहू, केतु, शनि, पितृ दोष का निवारण होता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!