माघ गुप्त नवरात्र: 9 दिनों में 9 काम जो करने से लगता है पाप

Edited By ,Updated: 27 Jan, 2017 01:20 PM

please follow these rules in magha navratri

गुप्त नवरात्र नवदुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शुभ और खास समय होता है इसलिए मां के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए

गुप्त नवरात्र नवदुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शुभ और खास समय होता है इसलिए मां के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय, अनुष्ठान, पूजन आदि का आयोजन करते हैं। नवदुर्गा यानी नवरात्र की नौ देवियां हमारे संस्कार एवं आध्यात्मिक संस्कृति के साथ जुड़ी हुई हैं। ईश-साधना और आध्यात्म का अद्भुत संगम है जिसमें देवी दुर्गा की कृपा की बरसात होती है।


2017 माघ गुप्त नवरात्र तारीखें

28 जनवरी 2017 ( शनिवार ) घट स्थापना, शैलपुत्री पूजा

29 जनवरी 2017 ( रविवार ) द्वितीया ब्रह्मचारिणी पूजा

30 जनवरी 2017  ( सोमवार ) तृतीया चंद्रघंटा पूजा

31 जनवरी 2017 ( मंगलवार) चतुर्थी कुष्मांडा पूजा

01 फरवरी 2017 ( बुधवार ) पंचमी स्कंदमाता पूजा

02 फरवरी 2017 ( गुरुवार) षष्ठी कात्यायनी पूजा

03 फरवरी 2017 ( शुक्रवार) सप्तमी कालरात्रि पूजा

04 फरवरी 2017 ( शनिवार ) अष्टमी महागौरी पूजा, दुर्गा महा अष्टमी पूजा,

05 फरवरी 2017 ( रविवार ) नवमी  सिद्धिदात्री पूजा

06 फरवरी 2017 ( सोमवार ) दशमी नवरात्री परायण


रोजमर्रा के जीवन से संबंधित कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें नवरात्र के नौ दिनों तक किया जाए तो नवदुर्गा नाराज हो जाती हैं, 9 दिनों में 9 काम जो करने से लगता है पाप।
* नाखून काटना
 
 * कंजक को झूठा भोजन न दें 

 * दाढ़ी बनाना  

 * बाल कटवाना 

 * मांसाहार का सेवन करना 

 * महिलाओं का अपमान करना 

 * किसी भी तरह का नशा करना  

 * लहसुन और प्याज का सेवन करना 

 * संभोग 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!