तब तक व्यक्ति के जीवन में तनाव ही रहेगा: स्वामी मधुसूदन महाराज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Feb, 2018 09:15 AM

swami madhusudan maharaj shrimad bhagwat katha

आज समाज में आहार-विचार शुद्ध नहीं है व जीवन में हर जगह तनाव है। आदमी को कैसे शान्ति मिल सकती है। इस परम शान्ति को प्राप्त करने के लिए श्रीमद् भागवत ही उत्तम साधन है। उक्त शब्द नित्य लीला प्रविष्ट ऊं  विष्णुपाद 108 श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी...

जालंधर (पांडे): आज समाज में आहार-विचार शुद्ध नहीं है व जीवन में हर जगह तनाव है। आदमी को कैसे शान्ति मिल सकती है। इस परम शान्ति को प्राप्त करने के लिए श्रीमद् भागवत ही उत्तम साधन है। उक्त शब्द नित्य लीला प्रविष्ट ऊं  विष्णुपाद 108 श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज के प्रियतम शिष्य भक्ति प्रसून मधुसूदन महाराज गोवर्धन वृन्दावन ने द गौडीयाज जालंधर भक्तवृन्दों द्वारा श्री सत्य नारायण मन्दिर एस.डी. कालेज रोड में आयोजित श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन के सातवें दिन श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कहे। 


उन्होंने कहा कि आज मानव अपने सुख की खातिर दूसरे को हानि पहुंचाने से पीछे नहीं रहता है। जब तक व्यक्ति शरीर से परिचय देता रहेगा, शरीर से संबंधित वस्तुओं से जुड़ा रहेगा, तब तक व्यक्ति के जीवन में तनाव ही रहेगा। उन्होंने कहा कि भागवत के उपदेश के अन्तर्गत वेद व्यास जी बतलाते हैं कि जो व्यक्ति भगवान के चरणों में समर्पित होकर जीवन व्यतीत करेगा, उसे ही परम शान्ति मिलेगी। 


इस मौके पर भक्तों द्वारा किए गए हरिनाम संकीर्तन से हॉल में उपस्थित भक्त आत्म विभोर हो गए। इस दौरान मुख्य रूप से भक्ति किंक्कर दमोदर महाराज, भक्ति प्रसाद जनार्दन महाराज हमीरपुर, सुदामा प्रभु, कृष्ण रंजन सहित चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मन्दिर प्रताप बाग के संस्थापक पंडित राम भजन पांडे, श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, मदन गोपाल कपूर, रेवती रमन गुप्ता, अजीत तलवाड़, टी.एल. गुप्ता, केवल कृष्ण, राज कुमार जिन्दल, हरीश वधवा, अभिलक्ष्य खन्ना, मुकेश मैडीकल, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, कुलदीप मेहता, सुदेश विज, अर्जुन पप्पी, बलजीत बल्ली, बिक्की गुप्ता, विभु प्रसाद, राघव, धीरज, गोपी, त्रिविक्रम दास, धीर कृष्ण, धीरज सेठी, दीपक, सागर, यांकिल, हनी, संजय कालिया, साहिल, जतिन्द्र, हरि वल्लभ, मदन मोहन दास, नित्या गोपाल, संदीप गुप्ता, जतिन्द्र, साहिल, हनी खुराना, मुकेश ग्रोवर, हैप्पी, कन्हैया, गौरव, पंकज नैयर, राकेश, गोविन्द सुन्दर, रोहित शर्मा, गौरव उप्पल, तापस गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!