अनमोल वचन: जीवन में जो सीखता रहता है वही युवा रहता है

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Mar, 2018 05:37 PM

the one who keeps learning in life remains the same young man

यदि काम में कोई अड़चन आ रही है तो उस का हल ढूंढें। घबराएं नहीं। हार मान लेना सबसे बड़ी कमजोरी है।कामयाबी के लिए दोबारा कोशिश करें। -एडीसन —अमरनाथ भल्ला, लुधियाना

यदि काम में कोई अड़चन आ रही है तो उस का हल ढूंढें। घबराएं नहीं। हार मान लेना सबसे बड़ी कमजोरी है।कामयाबी के लिए दोबारा कोशिश करें। -एडीसन —अमरनाथ भल्ला, लुधियाना  


ईश्वर से हर दिन प्रार्थना करो- कि प्रभु मुझे इतनी शक्ति दें कि मेरे द्वार पर आने वाला कोई भी भूखा-प्यासा न जाए।


हिदू मां को भगवान मानते हैं और इस्लाम धर्म में मां के चरणों में जन्नत मानते हैं।खुदा को अपने करीब देखना चाहते हो तो मां की सेवा करें।


मां जैसा आज तक दुनिया में पैदा नहीं हुआ जो खुद भूखी रह कर भी अपने बच्चे को खिलाती है, अपनी सब इच्छाओं को मार कर अपने बच्चे को महान बनाना चाहती है।


जीवन में जो सीखता रहता है वही युवा रहता है। जो सीखना बंद कर देता है वह बूढ़ा हो जाता है। सीखते रहने की आदत डालो। -हैनरी फोर्ड


जीवन में सफलता पाना चाहते हो-तो मेहनत, लगन और पूरी ईमानदारी से जुट जाएं। ख्याली पुलाव पकाने से कुछ भी प्राप्त नहीं होगा। अपने आपको धोखे में न रखें।

 

जिस दिन आप स्वार्थ छोड़ कर दूसरों से दुख दर्द बांटने लगेंगे, उनकी सेवा करने लगेंगे उस दिन से आप का भाग्य ही बदल जाएगा।

 

अच्छे लोग संसार से चले जाते हैं तो लोगों की आंखों में गम के आंसू और दिलों में मिठास छोड़ जाते हैं। लोग उन्हें हमेशा याद करते हैं।

 

जब परिवार टूटते हैं तो दिल टूटते हैं उसकी आवाज नहीं आती, लेकिन भूकंप आ जाता है, धरती हिल जाती है।

 

हम इस संसार में रेल के मुसाफिर की तरह हैं। जिसका जब स्टेशन आता है वह गाड़ी से उतर जाता है। मंजिल पर पहुंचने से उसे कोई नहीं रोक सकता। - अमरनाथ भल्ला, लुधियाना  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!