विद्वानों के व्यवहार में होता है ये गुण, स्वयं को परखें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jun, 2017 09:19 AM

these qualities in the behavior of scholars

किसी शहर में बहुत दूर से एक विद्वान शास्त्रार्थ करने पहुंचा। उसने पूछताछ की तो कुछ लोग उसे शहर के प्रमुख विद्वानों के पास ले गए

किसी शहर में बहुत दूर से एक विद्वान शास्त्रार्थ करने पहुंचा। उसने पूछताछ की तो कुछ लोग उसे शहर के प्रमुख विद्वानों के पास ले गए जिन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां तो सनातन गोस्वामी और उनके भतीजे जीव गोस्वामी ही श्रेष्ठ ज्ञानी हैं। अगर वे आपको विजेता के रूप में स्वीकार कर मान्यता पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे तो हम भी आपको विजेता मान लेंगे।’’ 


दूर से आया वह विद्वान सनातन गोस्वामी के पास पहुंचा और बोला, ‘‘स्वामी जी, या तो आप मुझसे शास्त्रार्थ कीजिए या मुझे मान्यता पत्र प्रदान कीजिए।’’ 


इस पर सनातन गोस्वामी बोले, ‘‘भाई, अभी हमने शास्त्रों का मर्म ही कहां समझा है। हम तो विद्वानों के सेवक हैं।’’ 


यह कहते हुए उन्होंने मान्यता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। विद्वान मान्यता पत्र लेकर प्रसन्नतापूर्वक चला जा रहा था कि जीव गोस्वामी मिल गए। विद्वान ने उनसे भी कहा, ‘‘आप इस मान्यता पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे या मुझसे शास्त्रार्थ करेंगे?’’


जीव गोस्वामी बोले, ‘‘मैं शास्त्रार्थ के लिए तैयार हूं।’’ 


दोनों में शास्त्रार्थ शुरू हो गया। शहर के लोग उत्सुकतापूर्वक देख रहे थे। लम्बे शास्त्रार्थ में जीव गोस्वामी ने उस विद्वान को पराजित कर दिया। वह विद्वान दुखी होकर नगर से चला गया। जीव गोस्वामी ने सनातन गोस्वामी को अपनी विजय के बारे में बताया, पर सनातन गोस्वामी प्रसन्न नहीं हुए। उन्होंने कहा, ‘‘एक विद्वान को अपमानित करके तुम्हें थोड़ा-सा यश अवश्य मिल गया लेकिन क्या करोगे यश लेकर? यह केवल तुम्हारे अहंकार को बढ़ाएगा और तुम्हारे जैसा अहंकारी ज्ञान की साधना कैसे कर पाएगा? आखिर उस विद्वान को विजयी मान लेने में तुम्हारा क्या बिगड़ता था? हमारे लिए यश-अपयश, जीवन-मरण, सुख-दुख, मित्र-शत्रु सभी एक समान होते हैं। हमें हार और जीत के फेर में पडऩा ही नहीं चाहिए।’’ 


जीव गोस्वामी को अपनी भूल का अहसास हो गया। उन्होंने अपने व्यवहार के लिए उनसे क्षमा मांगी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!