पारिवारिक सुख पाने हेतु उत्तम है कल का दिन, किचन में छुपकार रखें ये चीज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Nov, 2017 07:58 AM

vinayak chaturthi 2017

कल बुधवार दी॰ 22.11.17 मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी पर विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। भविष्य पुराण, चतुर्वर्ग चिंतामणि व कृत्य-कल्पतरु शास्त्रों ने इसे गणपति चतुर्थी कहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी चतुर्थी तिथि के स्वामी व केतु ग्रह के...

कल बुधवार दी॰ 22.11.17 मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्थी पर विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। भविष्य पुराण, चतुर्वर्ग चिंतामणि व कृत्य-कल्पतरु शास्त्रों ने इसे गणपति चतुर्थी कहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जी चतुर्थी तिथि के स्वामी व केतु ग्रह के अधिपति हैं। मोक्षकारक ग्रह केतु मायावी ग्रह राहु से विरोधाभास रखता है। विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने में वार के अनुसार होता है। जब शुक्ल पक्ष की चतुर्थी बुधवार पर पड़ती है तो उसे बुधवारीय विनायक चतुर्थी कहते हैं। बुधवारीय विनायक चतुर्थी पर गणेश जी के सिद्धि-बुद्धि स्वरूप के पूजन का विधान है। इस स्वरूप में गणपती ने हरे वस्त्र धरण किए हुए हैं तथा चतुर्भुज धारी गणपती सुखासन में आनंदित मुद्रा में हैं। गणेश के सिद्धि-बुद्धि स्वरूप में यह अपनी दोनों पत्नियों के साथ विराजमान हैं। सिद्धि सहज सफलता देती हैं व बुद्धि व्यवहारिक ज्ञान देती है। बुधवारीय विनायक चतुर्थी पारिवारिक सुख हेतु सर्वोत्तम मानी गई है। बुधवारीय विनायक चतुर्थी के विशिष्ट पूजन, उपाय व व्रत से पारिवारिक क्लेश समाप्त होता है, दांपत्य जीवन सुखी होता है तथा रोगों से मुक्ति मिलती है।


विशेष पूजन विधि: गणपती का विधिवत पूजन करें। नारियल तेल का दीप करें, तगर से धूप करें, बिल्वपत्र चढ़ाएं, गोरोचन से तिलक करें, लौकी की बर्फी का भोग लगाएं। तथा रुद्राक्ष की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें।


पूजन मुहूर्त: प्रातः 11:05 से दिन 12:05 तक। (मध्यान) 


पूजन मंत्र: गं गणपतये हेमवर्णायै सर्वज्ञानभूषितायै नमः॥


उपाय
बुद्धिबल में वृद्धि हेतु हेतु गणपती पर दूर्वा चढ़ाएं।


सुखी दांपत्य हेतु गणपती पर चढ़ी मेहंदी जीवनसाथी को भेंट करें।


गृहक्लेश से मुक्ति हेतु गणपती पर चढ़ी 2 साबुत सुपारी किचन में छुपकार रखें।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!