साप्ताहिक राशिफल: इन राशियों का सितारा संवारेगा कारोबारी काम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jan, 2018 09:42 AM

weekly rashifal in hindi

मेष: राहू-केतु की कमजोर स्थिति के कारण कोई भी सरकारी काम अनमने मन के साथ हाथ में न लें, मगर आम हालात ठीक-ठाक बने रहेंगे। 28 जनवरी बाद दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक उत्साह, हिम्मत तथा संघर्ष शक्ति बनी रहेगी

मेष: राहू-केतु की कमजोर स्थिति के कारण कोई भी सरकारी काम अनमने मन के साथ हाथ में न लें, मगर आम हालात ठीक-ठाक बने रहेंगे। 28 जनवरी बाद दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक उत्साह, हिम्मत तथा संघर्ष शक्ति बनी रहेगी, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक कोर्ट-कचहरी के कामों में कामयाबी तो मिलेगी मगर कोई भी यत्न सहजता के साथ न करें, फिर 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक उद्देश्य-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, अलबत्ता आगे समय ढीला बनेगा। 

 

वृष: धन लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय बेहतर, बड़े लोगों के साथ मेल सहयोग मगर घटिया लोगों से फासला रखना सही रहेगा। 28 जनवरी बाद दोपहर तक कारोबारी दशा अच्छी, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक आमदन तथा कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक मित्र तथा सज्जन साथी मेहरबान रहेंगे, 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक जमीनी कामों में कदम बढ़त की तरफ, फिर आगे भी हालात बेहतर बने रहेंगे। 

 

मिथुन: पानी, रसायनों, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा चिकनाईदार वस्तुओं का काम करने वालों को पर्याप्त लाभ मिलेगा मगर अपने आपको झमेलों से बचा कर रखें, पांव भी जमा कर चलें-फिरें। 28 जनवरी बाद दोपहर तक समय एहतियात-परेशानी वाला, मगर 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक कामकाजी दशा सुखद, सफलता साथ देगी, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक धन लाभ वास्ते समय बेहतर, हर तरह से कामयाबी मिलेगी। 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक कामकाजी कामों के लिए भाग-दौड़ अच्छा नतीजा देगी, फिर आगे समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला। 

 

कर्क: उलझनों-कठिनाइयों के बावजूद आप आम तौर पर हावी-प्रभावी रहेंगे, धन-लाभ बना रहेगा, संतान भी सपोर्टिव रवैया रखेगी। 28 जनवरी बाद दोपहर तक अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी, मान-यश की प्राप्ति, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक उलझनें-परेशानियां उभरती-सिमटती रहेंगी, खर्चों का भी जोर, मगर 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हर तरह से बेहतरी होगी, 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक सितारा आमदन तथा कामकाजी बेहतरी करने वाला, फिर आगे समय भाग-दौड़ में व्यस्त रखेगा। 

 

सिंह: सितारा आम तौर पर कारोबारी कामों को संवारने तथा कामयाबी देने वाला, मगर पानी, रसायनों, समुद्री उत्पादों तथा आयात-निर्यात का काम करने वालों को अपने कामों में ज्यादा अटैंटिव रहना होगा। 28 जनवरी बाद दोपहर तक समय सफलता वाला, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक धन लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय अच्छा, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक खर्चों का जोर, दूसरों के झांसों में न फंसें, मगर 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक कामकाजी दशा ठीक, फिर आगे भी समय बेहतर। 

 

कन्या: सितारा सरकारी कामों, आमदन, इज्जत-मान के लिए अच्छा मगर शनि के ढैया के कारण हर मोर्चा पर अलर्ट रहना ठीक रहेगा। 28 जनवरी बाद दोपहर तक आम हालात बेहतर, 28 बाद दोपहर से 30 जनवरी बाद दोपहर तक सरकारी कामों में कामयाबी, तेज प्रभाव बना रहेगा, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही कोई काम जल्दबाजी में निपटाएं, अलबत्ता आगे समय कामकाजी कामों के लिए ठीक। 

 

तुला: भरपूर जोर लगाने पर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, व्यापारिक कामों में लाभ, सोच-विचार में गंभीरता रहेगी। 28 जनवरी बाद दोपहर तक पेट का ध्यान रखें, मगर 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक अफसरों- बड़े लोगों के रुख में साफ्टनैस बढ़ेगी। 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक धन लाभ रहेगा, कामकाजी टूरिंग लाभप्रद, फिर आगे समय एहतियात-परेशानी वाला होगा। 

 

वृश्चिक: सेहत में गड़बड़ी का डर, मगर स्कीमें-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, राजकीय कामों में पैठ बनी रहेगी। 28 जनवरी बाद दोपहर तक समय बेहतर, मूड में खुशदिली रहेगी, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक सेहत तथा खान-पान का ध्यान रखें, मगर 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, फिर 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक राज दरबार के कामों के लिए आपकी भाग-दौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, आगे समय कारोबारी दशा ठीक-ठाक रखेगा। 

 

धनु: कारोबारी दशा संतोषजनक, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर सेहत की एहतियात रखनी जरूरी। साढ़ेसाती के कारण विपरीत हालात के साथ वास्ता रहेगा, इसलिए हर मामले में प्रो-एक्टिव रहना सही रहेगा। 28 जनवरी बाद दोपहर तक शत्रुओं से सावधानी रखें, मगर 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक सेहत का ध्यान रखें, मौसम के प्रभाव से बचाव रखें, फिर 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक आम हालात सुधरे रहेंगे, आगे समय कामयाबी वाला।

 

मकर: दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगडने1 का डर रहेगा, मगर कामकाजी दशा बेहतर, तबीयत में रंगीनी, जिंदादिली बनी रहेगी, 28 जनवरी बाद दोपहर तक उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, 28 बाद दोपहर से 30 जनवरी बाद दोपहर तक विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करें, मगर 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक सेहत में गड़बड़ी, मर्यादित खान-पान करना ठीक रहेगा, फिर आगे समय बेहतर बनेगा।

 

कुंभ: सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, कारोबारी दशा ठीकठाक मगर किसी प्रबल शत्रु के कारण टैंशन-परेशानी बनी रह सकती है। 28 जनवरी बाद दोपहर तक सफलता साथ देगी, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक इरादों में कामयाबी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक शत्रुओं से फासला रखें क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए यत्नशील रहेंगे, 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक कारोबारी दशा कंफर्टेबल रहेगी, फिर आगे समय पेट के लिए ढीला।

 

मीन: जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिटर्न देगी, संतान के रुख पर भरोसा किया जा सकता है मगर विरोधी आपके खिलाफ सरगर्म रहेंगे, सावधानी रखें। 28 जनवरी बाद दोपहर तक समय बेहतर, 28 बाद दोपहर से 30 बाद दोपहर तक जमीनी-अदालती कामों में पक्ष सुदृढ़ रहेगा, 30 जनवरी बाद दोपहर से 1 फरवरी बाद दोपहर तक स्कीमें सिरे चढ़ेंगी, धार्मिक कामों में ध्यान, 1 फरवरी बाद दोपहर से 3 फरवरी शाम तक दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें, मगर आगे समय कारोबारी कामों के लिए अच्छा समझें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!