महिलाएं करेंगी ये काम, बुरे वक्त में भी हंसता-खेलता रहेगा परिवार

Edited By ,Updated: 17 May, 2017 12:32 PM

women will do this work they will laugh even in bad times

एक किसान था। इस बार वह फसल कम होने की वजह से चिंतित था। घर में राशन 11 महीने चल सके उतना ही था।

एक किसान था। इस बार वह फसल कम होने की वजह से चिंतित था। घर में राशन 11 महीने चल सके उतना ही था। बाकी एक महीने के राशन का कहां से इंतजाम होगा यह चिन्ता उसे बार-बार सता रही थी। किसान की बहू का ध्यान जब इस ओर गया तो उसने पूछा? पिता जी आजकल आप किसी बात को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। तब किसान ने अपनी चिन्ता का कारण बहू को बताया। 


किसान की बात सुनकर बहू ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह किसी बात की चिन्ता न करें। उस एक महीने के लिए भी अनाज का इंतजाम हो जाएगा। जब पूरा वर्ष उनका आराम से निकल गया तब किसान ने पूछा कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? 


बहू ने कहा, पिता जी जब से आपने मुझे राशन के बारे में बताया, तभी से मैं जब भी रसोई के लिए अनाज निकालती उसमें से एक-दो मुट्ठी हर रोज वापस कोठी में डाल देती। बस उसी की वजह से 12वें महीने का इंतजाम हो गया। 


इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जीवन में बचत की आदत डालनी चाहिए ताकि किसान की तरह बुरे वक्त में जमा पूंजी काम आ सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!