वास्तु की इन बातों को अपनाएं वर्किंग वुमन, मिलेगी मनचाही सफलता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jan, 2018 03:08 PM

working woman follow these things of vaastu will get the desired success

आज-कल के दौर में ज्यादातर महिलाएं वर्किंग वुमन है, जो घर के कामों के साथ ही प्रोफैशनली भी काम करती है। लेकिन कई महिलाओं की उन्नति आसाना से नहीं हो पाती। बहुत मेहनत करने के बाद कई बार उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे में वास्तु शास्त्र आपकी मदद...

आज-कल के दौर में ज्यादातर महिलाएं वर्किंग वुमन है, जो घर के कामों के साथ ही प्रोफैशनली भी काम करती है। लेकिन कई महिलाओं की उन्नति आसाना से नहीं हो पाती। बहुत मेहनत करने के बाद कई बार उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे में वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको वास्तु की 8 ऐसी टिप्स देंगे जिन्हें खास तौर पर वर्किंग महिलाओं को फॉलो करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें करियर में मनचाही सफलता मिल सकती है। 


अक्सर महिलाओं को पैरों को क्रास करके बैठे पाया जाता है, लेकिन वास्तु की नजर में यह गलत होता है। इससे तरक्की में रूकाटव आती है। इस लिए महिलाओं को एेसे नहीं बैठना चाहिेए।


करियर में जल्दी और अच्छी ग्रोथ के लिए हमेशा ये ध्यान रखें कि ऑफिस में या किसी भी जगह काम करते समय चेयर हमेशा पीठ से ऊंची हो। इसे कारोबार की प्रगति के लिए अच्छा माना जाता है। 


घर या ऑफिस में आपकी वर्किंग टेबल चौकोर होना चाहिए, काम करने के दौरान गोल टेबल का प्रयोग बिल्कुल न करें।


अगर आपका ऑफिस घर में ही है या आप घर से काम करती हं तो भूलकर भी बैडरूम या उससे लगे हुए कमरे को वर्किंग रूम न बनाएं।


ऑफिस और घर की वर्किंग टेबल पर छोटे-छोटे क्रिस्टल रखें। ये आपको करियर में कई नए अवसर दिलाएंगे।


वर्किंग टेबल पर कम्प्यूटर, टैलिफोन जैसे इलेस्ट्रानिक वस्तुओं को हमेशा दक्षिण-पूर्वी कोने में रखें।


उत्तर-पूर्व दिशा को करियर की दिशा माना जाता है, इसलिए घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा में फूलों या पानी की तस्वीर लगाए।


आपकी वर्किंग टेबल टॉप कांच का हो तो बेहतर होगा, इसके अलावा लकड़ी का भी बनवाया जा सकता है।

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!