करियर का चुनाव कर रहें तो ध्यान रखें यह महत्वपूर्ण बातें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Sep, 2017 02:27 PM

careers  entrepreneurs  networks  social media

हर किसी के लिए उसका करियर बहुत महत्वपूर्ण होता है ,क्योंकि ...

नई दिल्ली : हर किसी के लिए उसका करियर बहुत महत्वपूर्ण होता है ,क्योंकि करियर ही उसके जीवन की दिशा तय करता है। इसलिए करियर का चुनाव काफी सोच समझ कर किया जाता है। लेकिन कई बार हम किसी के बाहकावे में आकर या दूसरों की देखा - देखी करियर का चुनाव कर लेते है, लेकिन करियर का चुनते समय लोगों की राय को महत्व देने की बजाय आपको यह पता होना चाहिए कि आप की ताकत क्या है और आप क्या चाहते है? अगर आप इस सवाल का जवाब ढ़ूढ लेगें तो आपको पता चल जाएगा की आप किस दिशा में करियर बनना चाहते है । आइए जानते है कुछ एेसे ही महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जो सही करियर के चुनाव में आपकी मदद कर सकते है  

किस प्रकार का व्यवसाय या करियर आपके लिए सही है  ?
करियर को किस रस्ते से शुरू किया जाये 
करियर का चुनाव सोच समझकर करे। कि वह आपके लिए पूरा सटीक है या नहीं ?

दूसरों से पहले खुद को पहचाने
अगर आपने खुद को पहचान लिया खुद की ताकत को पहचान लिया  तो निश्चित तौर पर आपने आपके करियर को चुनने में आधी सफलता तो प्राप्त कर ली है। अतः आप स्वयं को पहचाने ओर उसके अनुसार ही करियर का चयन करे। यह आपके लिए सबसे बड़ा तथ्य है

उद्यमी बने नौकर नहीं 
आप कभी भी एक बंधन में बंध कर न रहे। अगर आप एक नौकरी कर रहे है।तो यह अच्छी बात है। परन्तु आप अपना सारा जीवन उसी में समर्पित कर देते है। तो यह अच्छी बात नहीं है। आप समय के अनुसार उस कार्य को करे परन्तु आप में एक उद्यमी बनने की प्राथमिकता भी होनी चाहिए। एक उद्यमी व्यक्ति बने और दुसरो के लिए काम करना बंद कर दे।

स्वयं का एक खास नेटवर्क बनाएं
वर्तमान युग में सफलता का मूल मंत्र है। नेटवर्क (पहचान) बनाना इससे आप लोगों के बीच  में प्रसिद्ध तो होंगे साथ ही लोग आपके व्यवसाय से जुडी बातो को भी जान सकेंगे। जितना आप लोगो से मिलेंगे-जुलेगे उतना अधिक आप अपने व्यवसाय के प्रति मुनाफा भी पाएंगे।

सोशल नेटवर्क से जुड़े
वर्तमान युग में सोशल नेटवर्क किसी भी प्रकार के व्यक्ति को पहचान या सफलता दिलाने का एक बहुत बड़ा साधन है।सोशल नेटवर्क किसी भी व्यक्ति को रातो रात फर्श से अर्श पर पंहुचा सकता है।बस आप में ऐसी काबिलियत होनी चाहिए। अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े नहीं है तो आप दुनिया के हाल-चाल से रूबरू नहीं है। अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो आप आज ही सोशल नेटवर्क से जुड़े। स्वयं का और अपने व्यवसाय का डाटा भी अपलोड करे। सोशल मीडिया पर आप अपने मित्रों से जुड़ सकते हैं, अपने कैरियर या व्यवसाय से जुड़ी बातों को भी समझ सकते हैं तथा नेटवर्क भी क्रिएट कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!