इस साल विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को दी सरकार ने बड़ी राहत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Feb, 2018 05:12 PM

government relief  students  abroad  neet exam  students

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई की ओर से ली जाने वाली नीट परीक्षा...

नई दिल्ली। : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई की ओर से ली  जाने वाली नीट परीक्षा के लिए अॉनलाइन फार्म भरने की प्रकिया शुरु हो चुकी है। विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट परीक्षा की अनिवार्यता को लेकर बनी परेशानी को दूर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों ने पहले ही एडमिशन ले लिया उन लोगों को नीट एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों ने मौजूदा नियमों के आधार पर एडमिशन ले लिया है, उन्हें परीक्षा में भाग नहीं लेना होगा। गौरतलब है कि सरकार ने  इस साल से परीक्षा नियमों में हुए बदलाव करते हुए विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए भी नीट एग्जाम पास करना अनिवार्य कर दिया है। वहीं इससे पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट के आधार पर विदेश में एडमिशन दिया जाता था। 

सरकार की ओर से एनईईटी को अनिवार्य करने के फैसले बाद उन छात्रों ने इस नियम में बदलाव करने की मांग की थी, जिसके बाद से ये संशोधन किया गया है। हर साल करीब 7000 विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते हैं और विदेश में लोग चीन और रूस की तरफ ज्यादा रूख करते हैं। सरकार का कहना है कि जो लोग बाहर गए हैं, उनका समय और पैसा खर्च हुआ है, इसलिए यह चिंता का विषय है। मंत्रालय ने भारतीय चिकित्‍सा परिषद (एमसीआई) को प्रवेश परीक्षा नियमावली 2002 संशोधित करने को भी कहा है। बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला छात्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया है। इस साल 6 मई को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!