अॉफिस में प्रमोशन पाना चाहते है तो अपनाएं ये टिप्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Oct, 2017 02:47 PM

if you want to get promotion in office then follow these tips

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका करियर सबसे महत्वपूर्ण होता है। नौकरी पेशा...

नई दिल्ली : किसी भी व्यक्ति के लिए उसका करियर सबसे महत्वपूर्ण होता है। नौकरी पेशा व्यक्ति सारा साल इस उम्मीद में मेहनत करता है कि अगर वह मेहनत से काम करेंगा तो प्रमोशन मिलने में आसानी होगी, बॉस उसकी तारीफ करेंगा इत्यादि , लेकिन कई बार आपका काम और मेहनत बॉस को नजर ही नहीं आती और सी वजह से प्रमोशन के समय पर वह अपने साथियों से दौड़ में पीछे रह जाते हैं। इस वजह से आप दुखी हो जाते है और आपको समझ नहीं आता कि कि वजह से आपको प्रमोशन नहीं मिला। अगर आपके साथ भी एेसा होता है तो आइए जानते है कुछ एेसे टिप्स के बारे में जिनसे आपको प्रमोशन मिलने मे आसानी होगी  । 

काम के दिखाने की कोशिश करें 
मेहनती होने का ये मतलब नहीं है कि आपको इसका इनाम भी जरूर से मिलेगा। इसलिए आपको हमेशा अपने काम को दिखाने की कोशिश करते रहनी चाहिए। अगर आपको किसी काम के लिए शाबाशी मिलती है, तो कोशिश करें कि आपका बॉस इसके लिए आपको ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर सराहनीय काम के लिए  बधाई दे और आपका काम ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में आए।

टीमवर्क में करें काम 
दफ्तर में ज्यादातर लोग अपने साथियों के काम में हाथ बंटाने से जी चुराते हैं और सोचते हैं कि दूसरे का काम भला हम क्यों करें। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस सोच को बदलें, क्योंकि बॉस की नजरों में आने का ये सबसे अच्छा तरीका है। टीम वर्क बेहद होता अहम है और जो लोग एक साथ काम नहीं करते हैं उनकी वजह से खामियाजा पूरे डिपार्टमेंट को भुगतना पड़ता है, इसलिए हमेशा अपनी टीम के अहम सदस्य बने रहने के लिए कभी-कभार अपने साथियों का काम करने में कोई बुराई नहीं है। इसके अलावा साथियों से बनाए रखने के लिए हमेशा  उनके कार्यों की प्रशंसा करें।

विश्वास जीते
एक अच्छे ऑफिस मैनेजर की जगह लेना ऑफिस में टॉप मैनेजमेंट को रिप्लेस करने से भी मुश्किल होता है। ऑफिस मैनेजर बिना कुछ ज्यादा दिखाए अपनी ओर सभी को आकर्षित करने का एक बेहतर उदाहरण होता है। ऑफिस मैनेजर जैसे 'साइलेंट इंफ्लूयेंसर' के ऑफिस में एक इंटर्न से लेकर सीईओ तक संपर्क होते हैं। एक अच्छा ऑफिस मैनेजर बनने के लिए सभी का विश्वास जीतना बेहद अहम होता है। अगर आपके अंदर भी ऐसी कोई क्वालिटी है तो प्रमोशन के वक्त इसका सही दिशा में इस्तेमाल करें।

खुल कर दें इंट्रोडक्शन 
दूसरों पर अपनी छाप छोड़नी है तो हमेशा किसी भी मीटिंग में अपना इंट्रोडक्शन खुलकर दें। जब भी आपसे आपके बारे में पूछा जाए तो सिर्फ अपना नाम ही न बताएं, बल्कि अपनी वर्क प्रोफाइल और डेजिगनेशन के बारे में भी विस्तृत रूप से बताएं। इससे मीटिंग में मौजूद सभी बड़े अधिकारियों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा और प्रमोशन के वक्त आपके बारे में शायद दूसरों की बजाए पहले सोचा जाए। 

व्यक्तिगत मामलों को ना लाएं बीच 
साल भर एक कर्मचारी इस आस में काम करता है कि उसकी सैलरी में 10 से 20 प्रतिशत की ग्रोथ हो जाएगी, लेकिन कई बार ऑफिस की दोस्ती इस राह में बाधा बनकर खड़ी हो जाती है। इसलिए कभी भी अपनी ऑफिस फ्रेंडशिप को बिजनेस के बीच में न लाएं और न ही दूसरों की इधर-उधर की बातों में आएं। बस अपना काम पूरी ईंमानदारी से करें और मौका मिलने पर हर एक सुनहरे अवसर का पूरा फायदा उठाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!