UPSC में निकली है 12वीं पास के लिए जॉब्स, मिलेगी  1,67,000 सैलरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Dec, 2017 12:36 PM

job  salary  candidate   upsc

संघ लोक सेवा आयोग ने इंस्ट्रक्टर, ऑफिसर, स्पेशलिस्ट एवं प्रोफेसर ....

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने इंस्ट्रक्टर, ऑफिसर, स्पेशलिस्ट एवं प्रोफेसर के 23 पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है । उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।  
शैक्षिक योग्यता 
12 वीं (फिजिक्स एंड मैथमेटिक्स) + 200 घंटे का ग्लाइडर पायलट एक्सपीरियंस / इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / पीएच.डी. डिग्री
पद विवरण
ग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर 
सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III - ट्यूबरक्लोसिस  
असिस्टेंट प्रोफेसर - मैकेनिकल इंजीनियरिंग
प्रोफेसर - टेक्निकल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
एसोसिएट प्रोफेसर - टेक्निकल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
असिस्टेंट प्रोफेसर - टेक्निकल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
असिस्टेंट प्रोफेसर - टेक्निकल - ईसीई 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
28 दिसंबर 2017
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 35 - 55 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इटंरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
ग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर  - 53,100-1,67,800 /- रुपये
सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर - 9,300-34,800 /- रुपये
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III - ट्यूबरक्लोसिस  - 15,600-39,100 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर - मैकेनिकल इंजीनियरिंग  - 15,600-39,100 /- रुपये
प्रोफेसर - टेक्निकल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 37,400-67,000 /- रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर - टेक्निकल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 37,400-67,000 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर - टेक्निकल - कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 15,600-39,100 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर - टेक्निकल - ईसीई - 15,600-39,100 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्मय से  28 दिसंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!