लेबर पिता ने ब्याज पर पैसे लेकर पढ़ाया, बेटे को मिला IIT में दाखिला

Edited By ,Updated: 27 Sep, 2016 01:24 PM

labor father taught about money at interest the son got admission in iit

कहते है कि मजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती हैं, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इस बात को सच कर दिखाया है राजस्थान के कोटा जिले

नई दिल्ली: कहते है कि मजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती हैं, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इस बात को सच कर दिखाया है  राजस्थान के कोटा जिले के  छत्रपुरा गांव में रहने वाले एक नरेगा लेबर के बेटे ने।   अभिषेक मीणा नाम के इस छात्र को आईआईटी-दिल्ली में दाखिला मिला है। अभिषेक ने इस साल हुए आईआईटी-जेईई एग्जाम में 257 रैंक हासिल की है। हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले अभिषेक को 10वीं क्लास के एग्जाम तक आईआईटी के बारे में कोई आइडिया नहीं था।

 

काम आए दोस्त
अभिषेक का कहना है कि, जब मैंने 10वीं में 72 फीसदी मार्क्स हासिल किए, तब मेरे स्कूल के टीचरों ने मेरे पिता को मुझे आईआईटी की तैयारी और कोचिंग के लिए कोटा भेजने का सुझाव दिया। मैंने सिर्फ आईआईटी के लिए कोचिंग की और खुद से पढ़ाई कर के 12वीं की परीक्षा में 83 फीसदी मार्क्स हासिल किए। मेरे दोस्तों और कोचिंग फैक्ल्टी ने मुझे 12वीं की परीक्षा की तैयारी के  लिए नोट्स दिए और मेरी काफी मदद भी की।

 

नहीं छोड़ी उम्मीद 

अभिषेक आईआईटी के अपने पहले ही प्रयास में एग्जाम तो पास कर लिया पर उसे कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ। लेकिन फिर भी उसके इरादों में कोई कमी नहीं आई और उसने दोबारा एग्जाम देने का फैसला किया।

 

पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
अभिषेक के पिता एक नरेगा लेबर हैं और नरेगा से मिलने वाली मजदूरी और खेती के पैसों से शायद ही वह अपने बेटे की कोचिंग फीस भर पाते। लेकिन अपने बेटे को पढ़ाने के लिए उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए एक स्थानीय कर्ज देनेवाले से 2 फीसदी ब्याज पर पैसे उधार लिए। बेटे की सफलता पर रामदयाल का कहना है कि वह इस बात से बेहद खुश है कि उसके बेटे ने एग्जाम पास किया और आईआईटी में दाखिला पाने वाला अपने गांव का पहला छात्र बना।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!