कम खर्च में इन कोर्सेज के जरिए बनाएं अपना करियर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Nov, 2017 01:28 PM

make your career into low costs through these courses

आज से कुछ समय पहले युवाओं के पास करियर के कुछ नियमित विकल्प ही होते थे, लेकिन जैसे...

नई दिल्ली : आज से कुछ समय पहले युवाओं के पास करियर के कुछ नियमित विकल्प ही होते थे, लेकिन जैसे - जैसे तरक्की हो रही है युवाओं के पास करियर के कई सारे विकल्प बढ़ते जा रहे है। आज कोई भी क्षेत्र एेसा नहीं है जिसमें युवा अपना कर्यर नहीं बना सकते। हर कोई अपनी इच्छा और रुचि से किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है। ऐसे कई कोर्सेस और ट्रेनिंग उपलब्ध हैं, जिनसे अलग-अलग और रुचिकर करियर का चुनाव किया जा सकता है। आइए जानते है कुछ एेसे ही कोर्सेज के बारे में 

वॉइस मॉड्यूलेशन
जैसा कि इससे  नाम से ही पता चलता है कि यह कोर्स आवाज से जुड़ा है। इस कोर्स या ट्रेनिंग में आपकी आवाज़ को ट्रेड किया जाता है। आवाज की गुणवत्ता को बढ़ाया जाता है। कई ऐसी तकनीक सिखाई जाती हैं, जिससे आपकी आवाज का उपयोग अलग-अलग जगहों पर किया जा सके। इस कोर्स के बाद आप फुल टाइम या पार्ट टाइम काम कर सकते हैं।

कैसा होगा आपका करियर?
रेडियो जॉकी/ न्यूज़ रीडर।
सीरियल या फिल्मों के लिए डबिंग।
विज्ञापनों के लिए डबिंग।
किसी कार्यक्रम में संचालक आदि।
कोर्स का ख़र्च- रु.1000 से 7500 तक।

कहां मिलेगी जानकारी?
www.indian-voice-overs.com

इंग्लिश कम्यूनिकेशन स्किल्स
कम्यूनिकेशन मतलब संवाद । आपको अंग्रेजी में किस तरह और क्या-क्या लिखा जा सकता है और किस तरह अलग-अलग लोगों से बात की जा सकती है, सिखाया जाता है। इस तरह के कोर्स की अवधि एक से दो हफ़्ते हो सकती है। इसमें आपको अंग्रेज़ी व्याकरण की पूरी जानकारी दी जाती है। इसके अलावा प्रोफेशनल तरी़के से किस तरह से अंग्रेजी में बातचीत की जा सकती है, सिखाया जाता है। इस तरह के कोर्सेस में अगर आप अंग्रेजी भाषा चुनते हैं, तो आपको बीपीओ स्किल्स भी सिखाई जाती है।

कैसा होगा आपका करियर?
ब्लॉग राइटर/ राइटर/ कंटेंट राइटर।
आपके किसी भी तरह के प्रोफेशन में इसका फ़ायदा होगा।
कोर्स का ख़र्च-रु. 8000 से 10000 तक।

कहां मिलेगी जानकारी?
www.britishcouncil.in
www.viauc.com

बेसिक फोटोग्राफी
यह कई लोगों की रुचि का विषय है, पर इससे पहले कभी आपने इसे करियर  बनाने के विषय में नहीं सोचा होगा। पर कोई बात नहीं, अब सोच लीजिए। आजकल फोटोग्राफी में भी कई तरह के कम अवधि के कोर्सेस हैं, जिन्हें करके आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन सकते हैं। इसमें भी कई तरह की शाखाएं हैं, जैसे- फैशन, वाइल्ड लाइफ, फूड आदि। आप अपनी रुचि के अनुसार कुछ भी चुन सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 से 5 दिन की हो सकती है। ये कोर्सेस ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं।

कैसा होगा आपका करियर?
आप किसी फैशन मैग्जीन या किसी अखबार के साथ जुड़ सकते हैं।
आप अपना ख़ुद का व्यवसाय भी खोल सकते हैं।
कोर्स का खर्च- रु.1500 से 8000 तक।

कहां से मिलेगी जानकारी?
www.toehold.com
www.wildlifephotographycourse.com

बेकिंग और कुकिंग के कोर्सेस
आजकल बेकिंग और कुकिंग जैसी चीज़ों में सिर्फ लड़कियों की ही नहीं, बल्कि लड़कों की भी रुचि बढ़ रही है। ऐसे में इसे एक करियर के विकल्प के रूप में देखना गलत नहीं होगा। बेकिंग एंड कंफेक्शनरी में सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं। इसमें कई तरह के केक्स, आइसिंग्स आदि सिखाई जाती है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की है। इसमें आप कई आधुनिक चीज़ों की क्राफ्टिंग व बेकिंग सीख सकते हैं।

कैसा होगा आपका करियर?
आप ख़ुद का व्यवसाय कर सकते हैं।
किसी होटल या बेकरी में काम कर सकते हैं।
कोर्स का खर्च- रु.6000 से 28000 तक।

कहां मिलेगी जानकारी?
www.nios.ac.in
www.emagister.in

फॉरेन लैंग्वेज
फॉरेन लैंग्वेज मतलब विदेशी भाषा। आज के ग्लोबलाइज़ेशन को देखते हुए विदेशी भाषा सीखना या आना बहुत ही महत्वपूर्ण है। फ्रेंच, जापानी, स्पैनिश, जर्मन आदि भाषाओं में कई तरह के कोर्सेस विश्वविद्यालयों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप यह कोर्स निजी शिक्षण संस्थानों से भी कर सकते हैं। यह कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। इसमें किसी भी फॉरेन लैंग्वेज में स्नातक-स्नातकोत्तर और डिप्लोमा भी है।

कैसा होगा आपका करियर?
इंटरप्रिटर/ अनुवादक।
टीचर।
टूरिज़्म इंडस्ट्री।
कोर्से का ख़र्च-रु. 2400 से 20000 तक

कहां मिलेगी जानकारी?
www.ignou.ac.in
www.unipune.ac.in
www.bhu.ac.in

कुछ और ऐसे ही कोर्सेस, जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं-
परफॉर्मिंग आर्ट्स, जैसे- डांस, म्यूज़िक, अभिनय।
फाइन आर्ट्स।
बार टेंडिंग।
आर्ट ज्वेलरी।
डिजिटल आर्ट्स, मल्टीमीडिया कोर्सेस।
बेबी सीटिंग कोर्सेस।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!