ब्लू व्हेल गेम से दूर रखने के लिए बच्चों को समझाएंगे स्कूल के हेडमास्टर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Sep, 2017 06:28 PM

the school  s headwill teach kids to keep away from the blue whale game

मध्यप्रदेश के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से दूर...

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से दूर रखने के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर उन्हें बच्चों को लगातार इस संबंध में समझाने की सलाह दी है। इस खेल की लत की वजह से देश में कई बच्चे खुदकुशी कर चुके हैं
आधिकारिक तौर पर जारी पत्र में कहा गया है कि ब्लू व्हेल चैलेंज गेम अपराधी किस्म के लोगों द्वारा फैलाया हुआ एक जंजाल है। इसमें बच्चे उलझकर रह जाते हैं और उनके लिए इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ प्रकरणों में बच्चों ने इस खेल में उलझकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया है। 


PunjabKesari

प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में मोबाइल का उपयोग रेडिएशन प्रभाव और बाल मन पर विपरीत प्रभाव को देखते हुए प्रतिबंधित है। शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों को समझाने के नैतिक दायित्व का तत्परता से निर्वहन करें। साथ ही, यदि बच्चों के मोबाइल में इस गेम के लिंक होने की जानकारी मिले, तो उसे तत्काल हटवाने की प्रभावी कार्रवाई करें। प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि वे अभिभावकों के साथ बैठक के दौरान भी बच्चों के परिजन को इस बुराई के संबंध में आगाह करें और बच्चों पर लगातार निगरानी रखने की सलाह दें।  राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 88, 431 प्राथमिक और 54,775 माध्यमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!