क्रैश कोर्सेज के जरिए आप भी कर सकते है अच्छी कमाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jan, 2018 02:17 PM

you can also earn good earnings through crash courses

बहुत सारे लोग एेसे होते है जिनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता वह चाहते है कि जल्द से जल्द स्कूल कि पढ़ाई खत्म ...

नई दिल्ली:  बहुत सारे लोग एेसे होते है जिनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता वह चाहते है कि जल्द से जल्द स्कूल कि पढ़ाई खत्म हो जाएं और वह कोई एेसा कोर्स करें जिसके लिए उन्हें ज्यादा पढ़ना ना पढ़े और इन कोर्सेज को करने के बाद वह आसानी से पैसा कमा सकें। कई मजबूरियों के चलते पैसे कमाने के चक्कर में अपना करियर बनाने लग जाता है। अगर आप में से किसी के साथ भी एेसा हुआ है तो कोई बात नहीं हैं। क्योंकि आज हम अापको बता रहे कुछ एेसे क्रैश कोर्सेज़ हैं जिन्हे आप सिर्फ़ एक महीने में करके अपने करियर शुरु कर सकते है। 

ब्यूटिशियन
यह कोर्स लड़कियों के लिए बना है और चाहे जितने मर्ज़ी ब्यूटी पार्लर खुल  जाएं, ब्यूटिशियन की ज़रुरत हमेशा ही रहती है।  इतना ही नहीं, आजकल तो इस कोर्स के दौरान नेल आर्ट भी सिखाई जाती है जो अपने आप में एक अलग प्रोफ़ेशन है ।नाखूनों को सजाने की कला आजकल ज़ोरों पर है और आज की युवतियां इस कला के अच्छे दाम देने को भी तैयार हैं! तो बस, ढूंढ लीजिये अपने लिए एक अच्छा सा इंस्टिट्यूट और कर लीजिये ख़ुद को तैयार, दूसरों को सुन्दर बनाने के लिए!

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग
यह कोर्स एक महीने से लेकर कई सालों तक का हो सकता है और निर्भर करता है कि आप इस पर कितनी महारत हासिल करना चाहते हैं! अगर समय की कमी है तो एक छोटा-सा क्रैश कोर्स कर लीजिये और काम शुरू कीजिये। उसके बाद धीरे-धीरे समय निकाल के आप इस में निपुणता भी हासिल कर सकते हैं और फिर सीखने की कोई उम्र तो होती नहीं है! यकीन कीजिये, जिस तरह इंटरनेट की दुनिया धमाके के साथ बढ़ रही है, ग्राफ़िक डिज़ाइनर की ज़रुरत भी उसी धमाके से बढ़ रही है!

 पर्सनल ग्रूमिंग और पब्लिक स्पीकिंग
चलना-फिरना और बोलना तो बचपन में हमें माँ-बाप ही सिखा देते हैं लेकिन प्रोफ़ेशनल दुनिया में किस तरह उठना-बैठना है, बात करनी है इसका एक ख़ास सलीका होता है| इसे सीखने के लिए क्रैश कोर्सेज भी बहुत से हैं, बस ज़रुरत है आपकी मर्ज़ी और आपके इरादे की। इसका फ़ायदा यह है कि इस कोर्स के बाद आप मॉडलिंग में अपना करियर बना सकते हैं या किसी कंपनी के पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट में आपके लायक एक अच्छी नौकरी का रास्ता खुल सकता है ।

विदेशी भाषाओं का कोर्स
दुनिया सिमटती जा रही है और आये दिन हमें काम के सिलसिले में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोगों से बातचीत करनी पड़ती है। लेकिन हम सभी को हर देश की भाषा कहाँ आती है? ऐसे में काम आते हैं अनुवादक यानि कि ट्रांस्लेटर्स! अगर विदेशी भाषा सीखनी ही है तो आसानी और जल्द से जल्द समझ में और काम में आने वाली भाषाएँ हैं स्पेनिश और फ्रेंच! और क्योंकि यह अंग्रेजी से मिलती-जुलती हैं, इसलिए इन्हें बोलने-सीखने में ज़्यादा समय नहीं लगता ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!