इस शख्स काे दुनिया कहती है Goat Man, अपने हुनर से जीता 'Nobel Prize'(pics)

Edited By ,Updated: 26 Sep, 2016 06:30 PM

meet the man who gave up being human to live like a goat

ब्रिट्रेन के थॉमस अपनी रिसर्च के लिए तीन दिनों तक बकरी बनकर रहे। उन्होंने इस दौरान वही सब किया, जो एक बकरी करती है।

लंदनः ब्रिट्रेन के थॉमस अपनी रिसर्च के लिए तीन दिनों तक बकरी बनकर रहे। उन्होंने इस दौरान वही सब किया, जो एक बकरी करती है। चार पैरों पर चलना, घास खाना ये सब उनके लिए मुश्किल रहा, पर ज़िंदगी में ऐसा अनुभव बेहद कम लोग ही कर पाते हैं। उन्होंने बकरी की तरह अपने जीवन के तीन दिन यूरोप की Alps पहाड़ियों पर बिताए थे। उनका कहना है कि मैं मनुष्य की तरह जी कर थक चुका था, इसलिए मैंने  बकरी बनकर रहने का निर्णय लिया।

बनवाया था खास तरह का सूट
आपको ये जानकर हैरानी और खुशी दोनों हो सकती है कि थॉमस को बकरी की तरह जीने के लिए इस साल 'Ig Nobel Prizes' से नवाज़ा गया है। थॉमस ने बकरी के अनुभव को जीने के लिए एक खास तरह का सूट बनवाया था, जो उन्हें बकरियों जैसा बना और दिखा सके। उन्होंने अपनी रिसर्च को GoatMan: How I Took A Holiday From Being Human नाम से किताब के रूप में पब्लिश किया है। उनके इस काम को इतना सराहा गया कि उन्हें इसके लिए नोबेल प्राइज से नवाज़ा गया है। ये सम्मान Scientific Research के क्षेत्र में सबसे असमान्य उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!