भारतीय मूल के डॉक्टर ने महिलाओं के लिए बनाया अनोखा एेप

Edited By ,Updated: 25 Sep, 2016 06:55 PM

women can now use app dubbed order a daddy to pick a sperm donor

ब्रिटेन के एक शुक्राणु बैंक में काम करने वाले भारतीय मूल के एक ब्रिटिश डॉक्टर ने एेसा मोबाइल एेप ...

लंदन : ब्रिटेन के एक शुक्राणु बैंक में काम करने वाले भारतीय मूल के एक ब्रिटिश डॉक्टर ने एेसा मोबाइल एेप शुरू किया है जिसका इस्तेमाल कर महिलाएं एेसे व्यक्ति के शुक्राणु ऑर्डर कर सकती हैं जिसे वह अपने बच्चे के संभावित पिता के तौर पर सही समझती हों।

लंदन स्पर्म बैंक मेंं वैज्ञानिक निदेशक के तौर पर काम करने वाले डॉ. कमल आहूजा का मानना है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला एेप है। ‘दि संडे टाइम्स’ ने आहूजा के हवाले से कहा, ‘‘आप सभी लेन-देन ऑनलाइन करते हैं, जैसे कि आप इन दिनों बाकी काम करते हैं। इससे किसी महिला को अपने ही घर की निजता में शुक्राणु प्रदान करने वाले व्यक्ति के चुनाव का मौका मिलता है और वह सोच-विचार कर इस पर फैसला कर सकती है। हम मानते हैं कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला एेप है।’’

अखबार ने लंदन स्पर्म बैंक के इस एेप को ‘ऑर्डर ए डैडी’ का नाम दिया है। इससे कोई महिला अपनी पसंद के शुक्राणु ऑर्डर कर सकती है। किसी दानकर्ता के बालों या आंखों के रंग या लंबाई जैसी चीजें देखकर कोई महिला अपने बच्चे के संभावित पिता को चुन सकती हैं। वे दानकर्ताओं के शैक्षणिक स्तर और पेशे को देखकर और उनके व्यक्तित्व के ब्योरे को पढ़कर भी उनके आवेदन पर विचार कर सकती हैं।

किसी दानकर्ता के शुक्राणु के नमूने के लिए एेप के जरिए 950 पाउंड का भुगतान करना होगा। इसके बाद शुक्राणु की आपूर्ति उस प्रजनन क्लिनिक को कर दी जाएगी जहां महिला का इलाज चल रहा है। समझा जाता है कि ब्रिटेन की करीब 50 फीसदी आईवीएफ क्लिनिकें इस सेवा के इस्तेमाल के लिए पंजीकरण करा चुकी हैं। यह एेप कानूनी तौर पर मान्य है और ब्रिटेन के आईवीएफ नियामक ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एम्ब्रायोलॉजी अथॉरिटी (एचएफईए) की शर्तें पूरी करता है ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!