रोड एक्सिडेंट: हर दो घंटे में 1 व्यक्ति की मौत, हर घंटे एक होता है घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jun, 2017 03:20 PM

death report on road accident

सड़क हादसों में न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा देते हैं। रोड एक्सिडेंट में मरने वालों का ये आंकड़े हैरान कर देते हैं। गत वर्ष देश में सड़क हादसों में से 2.2 प्रतिशत हरियाणा में हुए लेकिन हादसों में मौत के मामलों की संख्या 3.3 प्रतिशत रही।

चंडीगढ़: सड़क हादसों में न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा देते हैं। रोड एक्सिडेंट में मरने वालों का ये आंकड़े हैरान कर देते हैं। गत वर्ष देश में सड़क हादसों में से 2.2 प्रतिशत हरियाणा में हुए लेकिन हादसों में मौत के मामलों की संख्या 3.3 प्रतिशत रही। इसी संख्या के आधार पर देश में हरियाणा 13वें स्थान पर रहा। हरियाणा में बेशक सड़क तंत्र मजबूत करने व सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कदम उठाने के दावे होते रहे हैं लेकिन सड़क हादसे कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं।
5 वर्षों के दौरान हादसों की संख्या में 11.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्थिति यह है कि हर 2 घंटे में कम से कम 1 व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत होती है जबकि हर घंटे में 1 व्यक्ति घायल होता है। गत वर्ष के दौरान राज्य में 11234 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जबकि 2012 में यह संख्या 10065 थी। इनमें 1169 की वृद्धि हुई। यह संख्या वर्ष दर वर्ष बढ़ती चली गई। वर्ष 2013 के दौरान 67, 2014 में 544 व 2015 में 498 की वृद्धि हुई। वर्ष 2016 के दौरान 50 की वृद्धि हुई लेकिन मरने वालों की संख्या 149 अधिक रही।
गत वर्ष राज्य में सड़क हादसों में 5024 व्यक्तियों को जान से हाथ धोना पड़ा जबकि 2015 में 4879 मौत के मुंह में समा गए। अंतर केवल इतना रहा कि गत वर्ष घायल होने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी आई है। वर्ष 2015 के दौरान 10791 व्यक्ति घायल हुए थे जबकि गत वर्ष संख्या 260 घटकर 10531 रह गई लेकिन गत वर्ष ऐसे सड़क हादसों में 206 की वृद्धि हुई, जिनमें कोई न कोई व्यक्ति मौत के मुंह में गया। वर्ष 2015 में 4430 के मुकाबले गत वर्ष ऐसे हादसों की संख्या 4636 रही।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!