जानिए किस तरह स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करती है, सुपारी (pics)

Edited By ,Updated: 22 Feb, 2016 10:03 AM

here is how to remove skin related problems areca nut

अक्सर देखा गया है कि सुपारी का इस्तेमाल ज्यादातर पूजा में किया जाता है। यह गर्ण तासीर की होती है। इसे जलाकर...

अक्सर देखा गया है कि सुपारी का इस्तेमाल ज्यादातर पूजा में किया जाता है। यह गर्ण तासीर की होती है। इसे जलाकर उसकी राख को दांतों को साफ किया जाता है अौर दांत चमकीले होते हैं। सुपारी बड़ी और छोटी होती है। आज हम आपको इसे इस्तेमाल करने पर होने वाले लाभ के बारे में बताएगें।

 

1. अगर अापके मसूड़ों से खून है तो सुपारी लेकर उसका मोटा कूटकर काढ़ा बना लें। इस काढ़े से रोज कुल्ला करने पर मसूड़ों से खून अाना बंद हो जाता है। 

 

2. अगर आपको बहुत ज्यादा यूरिन की समस्या हो रहा है तो एेसे में सुपारी का पाउडर लेकर 1 या 2 ग्राम गाय के घी के साथ इस्तेमाल करें।

 

3. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सुपारी में मौजूद टैनिन बहुत ही उपयोगी होती है।

 

4. इसका अधिक प्रयोग रक्तभार को कम करता है तथा चक्कर आने लगता है।

 

5. सुपारी का इस्तेमाल दांतों की सड़न को रोकने के लिए मंजन के रूप में किया जाता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।

 

6. अगर आपके दांतों में कीड़ा लगा है तो सुपारी को जलाकर उसका पाउडर बना लें अौर इससे रोजाना ब्रश करें।

 

7. अगर अापको कही चोट लगने से घाव हो गया हो अौर खून बह रहा है तो एेसे में इसका बारीक पाउडर लगाने से खून बहना बंद हो जाता है।

 

8. जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है अौर उसका मुंह सूखे तो वह एक सुपारी का टुकड़ा मुंह में रख लें। एेसी करने से मुंह बार-बार नही सूखेगा।

 

9. दाद, खाज, खुजली और चकत्ते होने पर सुपारी को पानी के साथ घिसकर लेप करने से फायदा होता है। बहुत ज्यादा खुजली होने पर सुपारी की राख को तिल के तेल में मिलाकर लगाने से लाभ होता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!