संतरे के छिलके से बनाएं क्रिएटिव सिट्रस कैंडल(pics)

Edited By ,Updated: 28 Jun, 2016 10:58 AM

creative candles made from the peel of orange citrus

समर वैकेशन में आप और बच्चे दोनों फ्री होते हैं । इन दिनों में उन्हें कुछ क्रिएटिव काम सीखाएं और खुद...

समर वैकेशन में आप और बच्चे दोनों फ्री होते हैं । इन दिनों में उन्हें कुछ क्रिएटिव काम सीखाएं और खुद भी सीखें। अगर आप होम डैकोरेशन का सामान बनाना चाहते हैं तो सॉक्स फ्लावर, पेपर फ्लावर, पुराने कपड़ों या जींस से नई चीजें या कैंडल मैकिंग का सामान  भी बना सकते हैं। कैंडल मैकिंग से सजावट और रोशनी दोनों का काम लिया जा सकता है। चलिए आज हम आपको सीखाते हैं सिट्रस कैंडल बनाना। 
 
 
साम्रगीः  
 
-ऑरेंज का छिलका
-अॉलिव ऑयल
-मोम की बाती
- चाकू 
 

विधि

सबसे पहले संतरे को दो बराबर भागों में काट लें और अन्दर का सारा गुद्दा और रस निकाल लें। उसके बाद सतरे के सेंटर वाले हिस्से में छोटा सा छेद कर मोम की बाती को सेट करें।अब इसमें 3 टेबलस्पून ऑलिव आयल भर लें। आपकी सिट्रस कैंडल तैयार हैं। अगर आप अलग से मोम की बाती नहीं रखना चाहते तो संतरे के सेंटर वाले हिस्से में वाइट गुद्दे को बचा कर रखें। यह बाती का काम देगा। आलिव ऑयल की जगह आप मोम भी भर सकते हैं। आप इसे पानी के बाऊल में फूलों के साथ रख सकते हैं। यह डैकोरेशन में बहुत ही प्यारे लगते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!