एयरबैग में समस्या के चलते ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख वाहनों की वापसी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Feb, 2018 03:09 PM

23 lakh vehicles return in australia due to problem in airbags

ऑस्ट्रेलिया ने आज 23 लाख वाहनों की अनिवार्य वापसी के लिए कहा गया है इसके पीछे वजह बताई गई है कि  कार ममें लगे तकाता कंपनी के एयरबैगों में खराबी होने की संभावना है। इन बैगों की खराबी से दुनियाभर में 23 मौतें हो चुकी हैं।

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने आज 23 लाख वाहनों की अनिवार्य वापसी के लिए कहा गया है इसके पीछे वजह बताई गई है कि  कार ममें लगे तकाता कंपनी के एयरबैगों में खराबी होने की संभावना है। इन बैगों की खराबी से दुनियाभर में 23 मौतें हो चुकी हैं। इन वाहनों में फोर्ड, जीएम होल्डन, मर्सडीज बेंज, टेस्ला, जगुआर, लैंड रोवर, फॉक्सवैगन, ऑडी और स्कोडा के वाहन शामिल है।

सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए इन वाहनों को वापस बुलाने के आदेश दिए हैं। यह संभवत: दुनिया में वाहनों को वापस बुलाने की सबसे बड़ी घटना है। इसके लिए सरकार प्रभावित वाहनों की कंपनियों और उद्योग जगत के हितधारकों से बातचीत कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक वित्तमंत्री माइकल सुक्कर ने कहा कि इस अनिवार्य वाहन वापसी में करीब 23 लाख वाहनों में एयरबैग को बदला जाना होगा क्योंकि इनमें अभी भी संभावित खराबी वाले एयरबैग हैं।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!