अमेरिका के कोलोराडो में गोलीबारी में एक डिप्टी शेरिफ की मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jan, 2018 01:49 AM

a deputy sheriff dies in firing in colorado usa

अमेरिका के कोलोराडो में डेनवर के पास आवासीय इलाके में गोलीबारी में एक डिप्टी शेरिफ मारा गया है जबकि पांच डिप्टी शैरिफ समेत सात अन्य जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इसे ‘घरेलू परेशानी’ बताया है। डगलस काउंटी के शेरिफ के दफ्तर ने ट्वीट किया है कि डेनवर से...

वाशिंगटन: अमेरिका के कोलोराडो में डेनवर के पास आवासीय इलाके में गोलीबारी में एक डिप्टी शेरिफ मारा गया है जबकि पांच डिप्टी शैरिफ समेत सात अन्य जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इसे ‘घरेलू परेशानी’ बताया है।

डगलस काउंटी के शेरिफ के दफ्तर ने ट्वीट किया है कि डेनवर से करीब 20 किलोमीटर दूर हाईलैंड रंच में कॉपर कैनयन आवासीय परिसर में एक मात्र संदिग्ध को गोली मारी गई है। ऐसा समझा जाता है कि उसकी मौत हो गई है। ‘डेनवर पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, घायलों को इलाके के दो अस्पतालों में ले जाया गया है। उनमें से कम से कम तीन लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

इमारत से गोली चलने पर तड़के आई कॉल पर डिप्टियों ने प्रतिक्रिया दी। पुलिस ने भारी हथियारों से लैस स्वाट की एक टीम को रवाना किया। साथ ही में बम निरोधक दस्ता भी भेजा। लेकिन विस्फोटक मिलने की अभी कोई खबर नहीं है। कोलोराडो राज्य समेत पांच क्षेत्रों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!