अब खतरनाक हो सकती है हवाई यात्रा !

Edited By ,Updated: 18 Mar, 2017 03:27 PM

according to researchers air travel may causes danger

दुनिया भर के वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में हवाई सफर करने में खतरा बढ़ सकता है...

मेलबर्न/लंदन: दुनिया भर के वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में हवाई सफर करने में खतरा बढ़ सकता है। अपने इस दावे के पीछे उनका तर्क है कि अब जलवायु परिवर्तन का असर 12 हजार मीटर की ऊंचाई पर भी दिखने लगा है। हाल के दिनों में इसके संकेत भी दिखने लगे हैं। कुछ वक्त पहले की ही बात है जब यूनाइटिड एयरलाइंस की फ्लाइट 880 लंदन पहुंचने ही वाली थी कि हवा के तेज झटकों ने विमान के अंदर अफरा तफरी मचा दी।

लोग थोड़ा संभल पाते तभी झटके अतने तेज हो गए कि कुछ लोग तो विमान की छत से टकरा कर घायल भी हो गए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में इस तरह के हादसों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो सकता है। जानी मानी शोध संस्था रॉयल सोसाइटी के रिसर्चर्स की मानें तो साफ आसमान के बावजूद ताकतवर एयर टरब्यूलैंस की घटनाएं बढ़ेंगी, ऐसा टरब्यूलैंस बिना किसी चेतावनी के आता है। इन रिसर्चर्स का मानना है कि स्ट्रोसोफीयर पर जलवायु परिवर्तन के असर की वजह से ऐसा होगा। बताया जा रहा है कि वातावरण में कार्बन डाय ऑक्साइड बढ़ रही है और इसके चलते झटके भी बढ़ रहे हैं।

जानकारों के अनुसार आधुनिक यात्री विमान 10 से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर आराम से उड़ते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस ऊंचाई पर CO2 की अधिकता का तापमान पर गहरा असर पड़ता है। इस असर के कारण हवा में ना दिखने वाली कई परतें बन जाती हैं। इन अलग अलग परतों में हवा अलग- अलग रफ्तार से बहती है। विमान के पायलटों को ये परतें नजर नहीं आती हैं। जैसे ही विमान इन अलग अलग परतों से गुजरती है उसे झटके लगने शुरू हो जाते हैं। 

पिछले10 सालों में इस तरह के मामलों में घायल होने वासे यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कई शोधों में इस बात की पुष्टी भी हो चुकी है कि पावरफुल टरब्युलेंस के ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अगर जल्द ही इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हालात बेहद खतरनाक भी हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हमें इस खतरे से बचना है तो कार्बन डाय ऑक्साइड के उत्सर्जन को किसी भी हाल में कम करना ही होगा। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!