तालिबान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेगा पाक !

Edited By ,Updated: 05 Apr, 2017 04:19 PM

afghan taliban core strategic asset for pakistan ex us diplomat

अमरीका के पूर्व डिप्लोमैट ने कहा है कि पाकिस्तान कभी आतंकी संगठन अफगान तालिबान को खत्म नहीं करेगा...

वॉशिंगटनः अमरीका के पूर्व डिप्लोमैट ने कहा है कि पाकिस्तान कभी आतंकी संगठन अफगान तालिबान को खत्म नहीं करेगा। पाकिस्तान-अफगानिस्तान मामलों के अमरीका के पूर्व स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव रिचर्ड ओल्सन ने मंगलवार को एक थिंक टैंक स्टिमसन इंस्टीट्यूट में ये बात कही।

ओल्सन ने कहा, "मुझे यकीन है कि पाकिस्तान कभी भी तालिबान को खत्म नहीं करेगा, क्योंकि वह जानता है कि इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जा सकता है।" ओल्सन ने कहा कि ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान सीधे बातचीत में कोई झिझक नहीं थी। यहां तक कि उस वक्त अमरीका के कुछ मददगारों ने एक्शन भी लिया, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।

"इसलिए मुझे लगता है कि हमें यह हकीकत मान लेनी चाहिए कि पाकिस्तान तालिबान को मदद जारी रखने वाला है और हमें इसके लिए जो भी बेस्ट हो सकता है, करना चाहिए।"ओल्सन ने कहा, "यह सीधे तौर पर भारत से जुड़ा मामला है। पाकिस्तान को लेकर अमरीका की कोई भी पॉलिसी इसे देखते हुए ही तय होनी चाहिए।" "मेरा मानना है कि पाकिस्तान तालिबान को अपने खास मददगार के तौर पर देख रहा है।

लेकिन मुझे नहीं लगता कि अमरीका अपनी स्ट्रैटजी में इसे लेकर कोई बदलाव करेगा।"  उन्होंने कहा, "अमरीका के भारी दबाव और काफी समझाने के बावजूद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ तालिबान के इस्तेमाल की अपनी पॉलिसी में बदलाव नहीं किया है।" ओल्सन ने ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन को पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत या कश्मीर मसले को हल करने में मीडिएटर न बनने की हिदायत दी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!