‘जल्द तैयार हो सकता है  एड्स  का टीका’

Edited By ,Updated: 22 Nov, 2016 12:21 PM

aids vaccine could be ready soon

: HIV एड्स का टीका तैयार करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए वैज्ञानिकों ने शरीर के वायरस से सक्रियता से लडऩे वाली प्रतिरक्षा प्रणाली की मदद के लिए नई तकनीक का विकास किया है...

मेलबर्न : HIV एड्स का टीका तैयार करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए वैज्ञानिकों ने शरीर के वायरस से सक्रियता से लडऩे वाली प्रतिरक्षा प्रणाली की मदद के लिए नई तकनीक का विकास किया है।  पहली बार अनुसंधानकर्ताओं ने दिखाया है कि सामान्य खांसी जुकाम के वायरस के जरिए DNA आधारित टीके को शरीर में प्रवेश कराने से HIV से बचाव में मदद मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड विश्वविद्यालय की ब्रांका गु्रबर बौक ने कहा, ‘‘यौन गतिविधियां HIV  संक्रमण के सबसे प्राथमिक तरीकों में से एक है। एेसे में शरीर के वैसे अंगों को बचाना जरूरी है, जिनके सबसे पहले वायरस से लडऩे की जरूरत पड़ सकती है।’’  बौक ने कहा कि संभव है कि इस तरह के अंगों के लिए बचाव तंत्र की कमी के कारण ही HIV के पुराने टीकों का परीक्षण विफल रहा हो।   इस अध्ययन का प्रकाशन साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में हुआ है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!