ट्रेन में बच्‍चे संग सफर कर रही मां को सीट छोड़ने पर किया मजबूर(Pics)

Edited By ,Updated: 14 Dec, 2016 06:41 PM

angry passengers try to kick mum and baby out of first class train carriage

ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार पैसेंजर्स के बीच नोक झोंक हो जाती है।एेसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ।दरअसल एक महिला अपने बच्‍चे के साथ ट्रेन में चढ़ तो गई...

लंदन:ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार पैसेंजर्स के बीच नोक झोंक हो जाती है।एेसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ।दरअसल एक महिला अपने बच्‍चे के साथ ट्रेन में चढ़ तो गई लेकिन उसका ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर्स के साथ टिकट को लेकर झगड़ा हो गया।ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 

वीडियो में आप देख सकते है कि महिला जैसे ही ट्रेन में चढ़ी एक बुजुर्ग महिला ने बच्‍चे के साथ आई महिला को प्रायोरिटी सीट पर बैठने नहीं दिया।बुजुर्ग महिला अपने पास की खाली सीट पर अपना बैग रखी हुई थी उसने बच्चे के साथ आई महिला से कहा कि यहां बैठने के लिए उसके पास फर्स्‍ट क्‍लास टिकट होना चाहिए।फिर महिला ने बुजुर्ग से कहा कि मैने बड़े प्यार से आपको बैग उठाने के लिए बोला था। मेरे पास बच्‍चा है और आपको मेरी रिसपेक्‍ट करनी चाहिए।फिर उस बुजुर्ग महिला ने जवाब दिया तुम्‍हें अपने से बड़ों का रिसपेक्‍ट करना चाहिए।लोग इस डिब्‍बे में बैठने के लिए पैसे देते हैं।फिर महिला ने अपना टिकट दिखाया लेकिन अन्‍य पैसेंजर्स ने उसे फर्स्‍ट क्‍लास का टिकट न होने के चलते चुनौती दी।

 

जब महिला ने प्रायो‍रिटी सीट के साइन को दिखाया तो उस बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह चीखते-चिल्‍लाते बच्‍चे के साथ नहीं बैठना चाहती है।तब महिला ने बुजुर्ग से कहा कि वह चिल्‍ला नहीं रहा है,आपसे ज्‍यादा बेहतर व्‍यवहार कर रहा है।बच्चे के साथ सफर कर रही महिला खुद ही सीट छोड़ चली गई और फिर वहां मौजूद कुछ पैसेंजर्स ने कहा कि उसके पास बच्‍चा है इसलिए वह जहां बैठना चाहे बैठ सकती है।लेकिन महिला वहां से उठती है और कहती है शुक्रिया।यह बहुत अच्‍छा होगा।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!