PAK सेना प्रमुख के ना 'पाक' बोल, कहा- आतंकवाद के लिए भारत जिम्मेदार

Edited By ,Updated: 22 Feb, 2017 04:11 PM

army chief of pakistan qamar bajwa blames india for terrorism threat

आतंकवाद पर पाकिस्तान का रुख कभी साफ नहीं रहा है। सेना प्रमुख कमर बाजवा ने पाक में अशांति के लिए भारत को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है...

इस्लामाबाद:आतंकवाद पर पाकिस्तान का रुख कभी साफ नहीं रहा है। सेना प्रमुख कमर बाजवा ने पाक में अशांति के लिए भारत को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। 


दरअसल पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा ने देश में फैल रहे आतंकवाद के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद को बढ़ाने में सहयोग कर रहा है।बाजवा ने कहा कि भारत बिना किसी उकसावे के सीमा रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।उन्होंने अपने सैनिकों को इसका 'कारगर जवाब' देने के लिए भी कहा।


पाकिस्तान सशस्त्र बल के मीडिया विंग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बाजवा ने कहा-'हम भारत के इरादों को अच्छी तरह जानते-समझते हैं।बाजवा ने नियंत्रण रेखा(LoC) के पास पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही।बाजवा ने कहा,'एक ओर तो भारतीय फौज मासूम कश्मीरियों पर किए जा रहे अपने अत्याचारों से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए संघर्षविराम उल्लंघन कर रही है।दूसरी तरफ,पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ उठाए गए कदमों को नाकाम करने के लिए भारत यह तरीका अपनाता है।'
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!