जैक मा ने की तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी, वजह भी बताई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2017 01:17 PM

artificial intelligence and machine learning   may cause the third world war

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ऑनलाइन विपणन कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि तीसरे विश्व युद्ध का कारण टेक्नोलाॅजी में पैदा होने वाला क्रांति होगी जो तेजी से आगे बढ़ रही है...

बीजिंग: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ऑनलाइन विपणन कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि तीसरे विश्व युद्ध का कारण टेक्नोलाॅजी में पैदा होने वाला क्रांति होगी जो तेजी से आगे बढ़ रही है। अलीबाबा के अध्यक्ष जैक मा ने कहा कि टेक्नोलाॅजी में  पहली क्रांति की वजह से प्रथम विश्व युद्ध हुआ था। 

दूसरी क्रांति की वजह से द्वितीय विश्व युद्ध हुआ और अब टेक्नोलाॅजी में आने वाली तीसरे क्रांति की वजह से तीसरी युद्ध होगा। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जैक मा ने विश्व नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कृत्रिम बुद्धि और स्वचालन की ओर कदम बढ़ाते हुए मनुष्यों पर पड़ने वाले इसके प्रभाव से भी अवगत रहें। उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक नेता तेजी से आगे नहीं बढ़ेंगे तो मुश्किल पैदा हो जाएगी, समझदारी इसी में है कि कुछ काम बंद करने से पहले ही उसकी मुरम्मत कर ली जाए।

जैक मा का मानना ​​है कि कृत्रिम बुद्धि मनुष्य की समस्याओं को कम करने और उनके काम करने के समय को कम कर सकती है, आगामी 30 वर्षों में व्यक्ति दिन में केवल 4 घंटे और सप्ताह में 4 दिन काम करेंगे। जैक मा ने बताया कि उनके दादा मैदानों में 16 घंटे काम करते थे और समझते थे कि वह बहुत व्यस्त रहते हैं, वे खुद सप्ताह में पांच दिन और दिन में 8 घंटे काम करते हैं और खुद को बहुत व्यस्त समझते हैं। जैक मा का यह भी कहना है कि मशीनों को इंसानों वाले काम नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें वह काम करना चाहिए जो इंसान नहीं कर सकते।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!