दुनिया में सबसे ज्यादा रोते हैं इस देश में पैदा होने वाले बच्चे

Edited By ,Updated: 05 Apr, 2017 11:30 AM

babies in canada  uk and italy cry more than elsewhere  study

किस देश के बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं इसे लेकर एक शोध हुआ जिसमें पाया गया कि दुनिया में और जगह पैदा होने वाले बच्चों की अपेक्षा कनाडा में पैदा होने वाले बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं...

टोरंटो/लंदनः किस देश के बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं इसे लेकर एक शोध हुआ जिसमें पाया गया कि दुनिया में और जगह पैदा होने वाले बच्चों की अपेक्षा कनाडा में पैदा होने वाले बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं। शोधकर्ताओं ने शोध करने के लिए एक पैमाना बनाया कि किस देश के बच्चे कितनी देर तक और कितनी जोर से रोते हैं। रिसर्चर्स ने पुरानी 28 रिसर्चों का रिव्यू भी किया। रिसर्च में करीब 8700 बच्चों में पेट दर्द के कारण रोने की समस्या सामने आई। यह दिक्कत कनाडा, ब्रिटिश और इटली के बच्चों में सबसे ज्यादा पाई गई।

शोधकर्ताओं ने इस बात पर फोकस किया कि किस देश के बच्चे पेट दर्द के पीक पर होने पर सबसे ज्यादा रोए। इसमें 34 फीसदी से ज्यादा केनेडियन बच्चे हैं, जोकि दिन में 3-4 घंटे रोते हैं। वह एक सप्ताह में 3 दिन तक ऐसा करते हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 3 से 4 सप्ताह की होती है। इसके बाद ब्रिटेन का नंबर आता है जहां एक से दो सप्ताह की उम्र के बच्चे ऐसा करते हैं। 20.9 फीसदी के साथ तीसरे नंबर इटली के बच्चे आते हैं। यहां 8 से 9 सप्ताह की उम्र के बच्चे दिन में 3 से 4 घंटे रोते हैं। यह बच्चे भी एक सप्ताह में 3 दिन तक ऐसा करते हैं।

 एक खबर के मुताबिक डेनमार्क में 5.5 फीसदी 3 से 4 सप्ताह के बच्चे हैं जो दिन में 3 से 4 घंटे तक रोते हैं। जर्मनी में 6.7 फीसदी नवजात ही ऐसे हैं जो सप्ताह में तीन दिन और दिन में 3 से 4 घंटे रोते हैं। शोध में कुछ ऐसे बच्चे भी पाए गए जो दिन में केवल 30 मिनट ही रोते हैं। नवजात पैदा होने से लेकर 2 सप्ताह तक औसतन 2 घंटे रोजाना रोता है। इसके बाद बच्चा जब पांच सप्ताह का हो जाता है और छठे सप्ताह में चल रहा होता है तो उस समय वह सबसे ज्यादा रोता है। छठे सप्ताह में बच्चा औसतन 2 घंटे 15 मिनट रोजाना रोता है। बच्चे के रोने का समय उसकी उम्र 12 सप्ताह होने के बाद कम हो जाता है। उसके बाद वह औसतन एक घंटा 10 मिनट रोजाना रोता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!